महर्षि विद्या मंदिर में ताइक्वांडो खेल का शुभारंभ

 

 

 

कानपुर। हमीरपुर रोड स्थित महर्षि विद्या मंदिर बिनगवां के तत्वाधान में सीबीएसई कानपुर सहोदया संगठन की ओर से ताइक्वांडो चैंपियनशिप के प्रथम दिन के खेल का प्रारंभ हुआ। विद्यालय की परंपरानुसार गुरु पूजन से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। मुख्य अतिथि ओलंपिक संघ के चेयरमैन डॉ रजत दीक्षित, वैभव एवं जन्मेजय ने दीप प्रज्वलित कर बच्चों को शुभाशीष प्रदान किया। इस प्रतियोगिता में 11 स्कूलों के लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया। विद्यालय के प्रधानाचार्य आदेश कुमार ने तुलसी वृक्ष एवं स्मृति चिन्ह देकर अतिथियों को सम्मानित किया। प्रतिभागी बच्चों के बीच बहुत रोचक मुकाबला हुआ। कार्यक्रम का संचालन अलका श्रीवास्तव, रेखा श्रीवास्तव तथा सृष्टि मैम ने किया। विद्यालय के खेलकूद के शिक्षक अजय ओम तथा अन्य सदस्यों ने कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सक्रिय योगदान दिया।

 

Leave a Comment