- 200 खिलाड़ियों की होगी भागीदारी
कानपुर, 16 अगस्त।
कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन 17 अगस्त 2025, रविवार को प्रातः 8:00 बजे से बिशप वेस्ट कॉट स्कूल में किया जाएगा। इस टेस्ट में एसोसिएशन से पंजीकृत संस्थानों के लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिभाग करेंगे।
प्रशिक्षक व पर्यवेक्षक मंडल
इस आयोजन की देखरेख खेल प्रशिक्षक ताइक्वांडो सोनाली बिष्ट द्वारा की जाएगी। पर्यवेक्षक मंडल में श्री दिनेश दीक्षित, श्री बलराम यादव, श्री अविनाश चंद्र द्विवेदी, श्री राम गोपाल बाजपेई, श्री प्रयाग सिंह, अमन चौरसिया, अपर्णा दुबे और सत्येंद्र सिंह यादव शामिल रहेंगे।
संघ का संदेश
कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन के महासचिव प्रदीप सिंह चौहान ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य खिलाड़ियों में अनुशासन, आत्मविश्वास और खेल भावना को प्रोत्साहित करना है।