- कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की देखरेख में सफल आयोजन
कानपुर, 23 नवंबर।
बिशप वेस्टकोट स्कूल प्रांगण में 17 अगस्त 2025, रविवार को कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित ताइक्वांडो कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि स्कूल की प्रिंसिपल नैंसी एलिस कच्छप रहीं, जिन्हें एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया।

व्हाइट बेल्ट — बच्चों ने तकनीक में दिखाया अनुशासन
व्हाइट बेल्ट श्रेणी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तेजस्वी तिवारी, शुभ तिवारी, शाश्वत शुक्ला, वैदिक कटियार और अनन्य पाल प्रथम स्थान पर रहे।
द्वितीय स्थान धैर्य पाल, आलिया सिंह सागर, संध्या सिंह और श्रेष्ठ यादव ने प्राप्त किया।
अनेक प्रतिभागियों ने बेहतर कौशल का प्रदर्शन कर परीक्षकों की सराहना पाई।

येलो बेल्ट — संतुलन व गति में निखार
येलो बेल्ट श्रेणी में ईस्वी सिंह, प्रार्थना द्विवेदी, विश्व प्रखर, रूबी सोनकर, ईशा खान, आनन फातिमा, फलक फातिमा और विश्व प्रवीर प्रथम स्थान पर रहे।
द्वितीय स्थान अनिकेत सोनकर, प्रार्थना द्विवेदी और पीयूष धवन ने हासिल किया।
ग्रीन बेल्ट — नई ऊंचाइयों की ओर कदम
ग्रीन बेल्ट में अनन्य कुमार, काश्वी गुप्ता और काश्वी प्रजापति प्रथम रहे।
द्वितीय स्थान श्रेया शर्मा, अथर्व यादव, वान्या कुशवाहा और वैभवी सिंह को मिला।
ग्रीन बेल्ट प्रथम में अनिका पाण्डेय ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।
ब्लू बेल्ट — लचीलापन और ताकत का प्रदर्शन
ब्लू बेल्ट में अभिषेक सिंह, युग चतुर्वेदी और हर्षल अग्रवाल प्रथम स्थान पर रहे।
द्वितीय स्थान अर्पित राजपूत और शिवा सोनकर को प्राप्त हुआ।
ब्लू बेल्ट प्रथम में तनिष्का सोनकर प्रथम, श्रेयश सिंह द्वितीय और प्रत्यय पटेल तृतीय रहे।
रेड बेल्ट — उच्च तकनीक में महारत का प्रदर्शन
रेड बेल्ट में आयन खान ने प्रथम, प्रखर गौड़ ने द्वितीय, तथा कृष्णा सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
कार्यक्रम संचालन और आयोजन टीम
कार्यक्रम का संचालन स्कूल की खेल प्रशिक्षक सोनाली बिष्ट द्वारा कुशलता से किया गया। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन की ओर से एग्जामिनर— पवन सूर्यवंशी, धर्मेश कुमार, ज्योति और दिव्यांशी उपस्थित रहे। पंजीकृत संस्थाओं से अतुल दुबे, तुषार यादव, रवि सोनकर, अरुण सोनकर, पवन सूर्यवंशी, आयुष मिश्रा, कपिल दुबे और राम गोपाल बाजपेई भी कार्यक्रम में शामिल रहे।