ताइक्वांडो में बच्चों ने किए दो-दो हाथ, किसी ने जीती व्हाईट तो किसी ने जीती रेड बेल्ट

 

जूनियर प्लेयर्स ने बिखेरा जलवा।

 

कानपुर। कानपुर ताइक्वांडो एसोसिएशन द्वारा आयोजित कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट रविवार को स्थानीय जीएनके इंटर कालेज में संपन्न हुआ। इसमें 15 क्लब व स्कूलों के खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया। खिलाड़ियों ने व्हाइट, यलो, ग्रीन, ब्लू और रेड बेल्ट में अपने प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। इस टेस्ट में प्रमुख रूप से पर्यवेक्षक के रूप में अंतरराष्ट्रीय खिलाड़ी दीपक चौरसिया, दिनेश दीक्षित, रामगोपाल बाजपेई, सुशांत गुप्ता, आलोक गुप्ता, बासुकी नाथ ओझा, प्रयाग सिंह, वकील अहमद, सत्येंद्र सिंह यादव, रोहित गुप्ता, पवन सूर्यवंशी, धर्मेश कुमार, अमन चौरसिया, रिचा पासवान, सोनू अतुल दुबे, शिल्पी बाजपेई, राज किशोर शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे।

अपने हुनर का किया प्रदर्शन।

 

कलर बेल्ट टेस्ट के परिणाम इस प्रकार है

व्हाइट बेल्ट में निसार्गा एन, समर वर्मा, अश्विन धर द्विवेदी, दैविक अग्रवाल, जान्हवी चावल, देव सचान, अंशु सोनकर और अनय प्रथम रहे। प्राणवी अमरनाथ, अपूर्व चोखनी, प्रतीक सिंह, मेहुल वर्मा, खुशंक सिंह द्वितीय और अनय सिंह, प्रियांशु सिंह, तेजस सचान तृतीय रहे।

यलो बेल्ट में नमन शर्मा, श्रेयश सिंह, यशवर्धन सिंह, आरव कुमार, अर्थ सिंह, शुभा राजपूत प्रथम रहे। कुशाग्र गुप्ता, रिचा देवी, ओम जी गुप्ता, राज कुशवाहा, तक्ष गुप्ता, आयुष यादव, अभिमान सिंह द्वितीय रहे। वहीं, अविरल मिश्रा,सीखा देवी ,सौम्या मिश्रा, आगम सिंह तृतीय रहे।

ग्रीन बेल्ट में अनन्या रस्तोगी, आर्यन शुक्ला, तेजस श्रीवास्तव, भाविक सिंह प्रथम रहे। मुदित गुप्ता आर्ना राय ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। सिमरन, कुशाग्र सिंह, वारा त्रिवेदी तृतीय रहे।

ग्रीन प्रथम बेल्ट में बजरन बहादुर सिंह, सरिता शर्मा, अक्षांश भारती ने प्रथम स्थान हासिल किया। पवित्रा कनोजिया दूसरे पायदान पर जबकि अर्यांशी यादव तीसरे नंबर पर रहीं।

ब्लू बेल्ट में इयान्ना पोरवाल, तृषा वर्मा, वंश राव प्रथम रहे तो मानस गुप्ता, आरती देवी, आयुष तिवारी, अथर्व गौतम, सनिया गौतम, देवेंद्र पाल ने दूसरा स्थान अर्जित किया। रोहित कुशवाहा, आज्ञा त्रिपाठी, दीक्षा साहू और हनी साहू तृतीय रहे।

ब्लू प्रथम बेल्ट में अमन दीप सिंह प्रथम, अफ्रीका त्यागी द्वितीय रहे।

रेड बेल्ट मे प्रथम स्थान मोक्ष राठौर ने, द्वितीय अतिक्ष सचान और कृष्ण सिंह के नाम रहा।

बेल्ट के लिए खिलाड़ियों के बीच दिखी होड़।

 

ऑफिशियल्स की मौजूदगी में अनुशासन के साथ हुआ आयोजन।

Leave a Comment