टी-केयर टाइटंस की धमाकेदार जीत, एस्पायर्स को 6 विकेट से किया परास्त

 

 

 

 

  • हिमांशु ने गेंद से दिखाया कमाल, जतिन की 45 रन की पारी रही मैच का टर्निंग पॉइंट

 

कानपुर, 29 नवंबर।

यूनाइटेड चैंपियंस लीग में शनिवार को टी-केयर टाइटंस ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एस्पायर्स को 6 विकेट से मात दे दी। एवरेस्ट क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए इस रोमांचक मुकाबले में एस्पायर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 24.3 ओवर में 185 रन बनाए। टीम की ओर से एकलव्य हैदराबाद ने 57 रन तथा कामरान अली ने 51 रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। टाइटंस की ओर से हिमांशु ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 4 और रजत ने 2 विकेट झटके।

लक्ष्य का पीछा करने उतरी टी-केयर टाइटंस की टीम ने संयमित बल्लेबाजी का प्रदर्शन किया और 21.1 ओवर में 4 विकेट खोकर 186 रन बनाते हुए जीत अपने नाम कर ली। टीम के लिए जतिन ने सबसे अधिक 45 रन बनाकर जीत की राह आसान की। वहीं एस्पायर्स की ओर से साहिल टूटेजा ने 2 विकेट हासिल किए।

पुरस्कार:

मैन ऑफ द मैच: हिमांशु

बेस्ट बैटर: एकलव्य हैदराबाद

बेस्ट बोलर: रजत

Leave a Comment