राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप में यूपी के सैयद खालिद बागी ने जीता कांस्य पदक

 

 

  • उत्तर प्रदेश साइक्लिंग टीम को राष्ट्रीय स्तर पर मिली बड़ी सफलता

कानपुर, 30 दिसंबर।

77वीं सीनियर, 54वीं जूनियर एवं 40वीं सब-जूनियर राष्ट्रीय ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप में उत्तर प्रदेश साइक्लिंग टीम के साइक्लिस्ट सैयद खालिद बागी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक जीतकर प्रदेश का नाम रोशन किया है। यह प्रतियोगिता 19 से 23 दिसंबर 2025 तक उत्तराखण्ड के रुद्रपुर स्थित साइक्लिंग वेलोड्रम में आयोजित की गई।

कैरिन इवेंट में दिखाया दम

चैम्पियनशिप के अंतिम दिन 23 दिसंबर 2025 को आयोजित कैरिन इवेंट (बालक जूनियर वर्ग) में मुरादाबाद निवासी सैयद खालिद बागी, पुत्र श्री खुर्शीद अली, ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कांस्य पदक अपने नाम किया। उनकी इस उपलब्धि से न केवल परिवार बल्कि पूरे प्रदेश में खुशी की लहर है।

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी कर चुके हैं देश का प्रतिनिधित्व

उल्लेखनीय है कि सैयद खालिद बागी अंतरराष्ट्रीय स्तर के साइक्लिस्ट हैं और इससे पूर्व भी भारत की ओर से विभिन्न साइक्लिंग प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। उनकी इस उपलब्धि को उत्तर प्रदेश साइक्लिंग के लिए एक बड़ी उपलब्धि माना जा रहा है।

उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन ने दी बधाई

उत्तर प्रदेश साइक्लिंग एसोसिएशन के चेयरमैन श्री धीरेन्द्र सिंह सचान (IAS, UP कैडर) सहित एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों ने सैयद खालिद बागी को इस शानदार सफलता पर हार्दिक बधाई दी है और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

राष्ट्रीय चयन ट्रायल में लेंगे हिस्सा

सैयद खालिद बागी 2 एवं 3 जनवरी 2026 को नई दिल्ली स्थित आई.जी. स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के साइक्लिंग वेलोड्रम में आयोजित चयन ट्रायल में प्रतिभाग करेंगे। इन ट्रायल्स के माध्यम से जून 2026 तक होने वाली एशियन ट्रैक साइक्लिंग चैम्पियनशिप एवं अन्य अंतरराष्ट्रीय साइक्लिंग प्रतियोगिताओं के लिए साइक्लिस्टों का चयन किया जाएगा।

प्रदेश के खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा बने खालिद

सैयद खालिद बागी की यह उपलब्धि उत्तर प्रदेश के उभरते खिलाड़ियों के लिए प्रेरणास्रोत है और यह दर्शाती है कि समर्पण एवं कड़ी मेहनत से राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय मंच पर सफलता हासिल की जा सकती है।

Leave a Comment