सुशील गुप्ता बने यूपी बैडमिंटन सीनियर टीम के सेलेक्टर

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

 

 

  • 40 वर्षों से बैडमिंटन को समर्पित सेवा का मिला सम्मान
  • सीनियर चयन समिति के चेयरमैन बनाए गए

 

Kanpur 21 July

कानपुर के वरिष्ठ बैडमिंटन कोच सुशील गुप्ता को उत्तर प्रदेश बैडमिंटन संघ ने एक बार फिर सीनियर चयन समिति का चेयरमैन नियुक्त किया है। वे 27 जुलाई को लखनऊ स्थित यूपी बैडमिंटन एसोसिएशन कार्यालय में आयोजित चयन समिति की बैठक में भाग लेकर सीनियर वर्ग की राज्य टीम का चयन करेंगे।

चार दशकों से खेल के प्रति समर्पित

सुशील गुप्ता पिछले 40 वर्षों से बैडमिंटन खेल को अपनी सेवाएं दे रहे हैं। उन्होंने न केवल बतौर खिलाड़ी बल्कि कोच के रूप में भी खेल को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है।

वर्तमान में हैं चीफ हेड कोच

वे वर्तमान में स्वरूप नगर स्थित कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकेडमी में बैडमिंटन चीफ हेड कोच की भूमिका में कार्यरत हैं और कई युवा प्रतिभाओं को प्रशिक्षित कर रहे हैं।

खुशी की लहर, दी गईं बधाइयाँ

इस उपलब्धि पर कानपुर विद्या मंदिर स्पोर्ट्स अकेडमी के चेयरमैन डॉ. डी.सी. गुप्ता एवं खिलाड़ियों ने प्रसन्नता जाहिर की और सुशील गुप्ता को हार्दिक बधाई दी।

Leave a Comment