आश्चर्यः गोलकीपर ने ड्रॉप किक से अपोनेंट टीम पर दाग दिया गोल

जिला फुटबॉल लीग में देखने को मिला अनोखा खेल, गोलकीपर के गोल के बावजूद जेके फलकान और अर्मापुर का मैच रहा ड्रा, विजय स्पोर्टिंग ने हर्ष स्पोर्टिंग को 1-0 से दी मात 

कानपुर। जिला फुटबॉल संघ के बैनर तले पालिका स्टेडियम में खेली जा रही शहीद कैप्टन आयुष यादव स्मारक जिला फुटबॉल लीग में बुधवार को दोनों मैच काफी रोमांचक रहे। पहले मैच में अर्मापुर और जेके फलकान ने 1-1 से ड्रा खेला तो दूसरे मैच में विजय स्पोर्टिंग ने हर्ष स्पोर्टिंग को 1-0 से पटखनी दी।

पहले मैच में एक अनोखा दृश्य तब देखने को मिला जब जेके फलकान के गोलकीपर श्रे कुमार ने ड्रॉप किक सीधे अर्मापुर के गोलपोस्ट पर लगाई जिसे गोलकीपर रोहित खन्ना रोक नहीं और जेके फलकान को 1-0 से बढ़त मिल गई। दूसरे हाफ में अर्मापुर ने लगातार काउंटर अटैक के जरिए बराबरी का प्रयास किया, लेकिन उसे सफलता मैच के अंतिम क्षणों में मिली। खेल के 66वें मिनट में अर्मापुर के नमनआदी ने गोल दागा और स्कोर 1-1 हो गया और इसी स्कोर पर मैच भी खत्म हुआ। दोनों टीमों को 1-1 प्वॉइंट से संतोष करना पड़ा। श्रे कुमार को सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार दिया गया।

वहीं दूसरे मैच में विजय और हर्ष स्पोर्टिंग के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला। पहले ही पूल क्वालीफाई कर चुकीं इन दोनों टीमों ने मैच जीतने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया। अंततः रजत कुमार के गोल की मदद से विजय स्पोर्टिंग 1-0 से मुकाबला जीतने में कामयाब हो गई। रजत को मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया।

मैचों का उद्घाटन वार्ड 102 के पार्षद मो. शकील शानू ने खिलाड़ियों का परिचय लेकर किया। इस अवसर पर अरुणकांत यादव, चंद्रशेखर सोनकर, एमएम हक, एजाज, प्रवीण यादव, डीपी थापा, प्रशांत सिंह मौजूद रहे।

तस्वीरों में देखिए दिन के मुकाबलों की एक झलक…

Leave a Comment