- स्व. पंडित शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला सम्पन्न
कानपुर, 1 जनवरी।
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकादमी मैदान पर स्पार्क क्लब द्वारा आयोजित तृतीय स्वर्गीय पंडित शिव गोपाल द्विवेदी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन मुकाबला नेशनल यूथ क्लब एवं सुरेश शर्मा क्लब के मध्य खेला गया।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए नेशनल यूथ क्लब की टीम 34 ओवरों में सभी विकेट खोकर 170 रन ही बना सकी। टीम की ओर से दिव्यांशु पांडे ने 48 रन तथा यशपाल ने 25 रनों का योगदान दिया। गेंदबाजी में सुरेश शर्मा क्लब के प्रांजल ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 31 रन देकर 3 विकेट झटके।

जवाब में उतरी सुरेश शर्मा क्लब की टीम ने सत्यम यादव की बेहतरीन शतकीय पारी की बदौलत लक्ष्य को 27.3 ओवरों में मात्र एक विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। सत्यम यादव ने 89 गेंदों पर 13 चौके व 1 छक्का लगाते हुए नाबाद 100 रन बनाए, जबकि आशुतोष ने 44 रनों का उपयोगी योगदान दिया।
इस शानदार प्रदर्शन के लिए सत्यम यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
टूर्नामेंट का उद्घाटन बीपीएमजी इंटर कॉलेज के प्रबंधक पंडित कृष्ण दत्त द्विवेदी ने दोनों टीमों के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।
यह जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी।