शोभित और निष्कर्ष के प्रदर्शन से जीता सुपीरियर

 

 

  • केडीएमए लीग में फ्रेंड्स क्लब को 15 रनों से हराया

कानपुर। शोभित तिवारी (33 नॉट आउट और 2 विकेट) और निष्कर्ष (44 रन और 2 विकेट) के चतुर्मुखी प्रदर्शन से सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी ने केडीएमए लीग में फ्रेंड्स क्लब को 15 रनों से हरा दिया। कानपुर साउथ ग्राउंड में सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 40 ओवर में 6 विकेट खोकर 214 रन बनाए। रितेश सिंह ने 52, उत्कर्ष मौर्य 28, निष्कर्ष 44, शोभित तिवारी 33 नॉट ऑउट और प्रमोद पाटिल ने 19 रन बनाए। फ्रेंड्स क्लब से विक्की माझी ने 2 और राजेंद्र, सिद्धार्थ ने एक एक विकेट लिया। जवाब में फ्रेंड्स क्लब की पूरी टीम 199 रन बनाकर आउट हो गई। इनकी तरफ से शैलेंद्र वर्मा ने 96 रन की शानदार पारी खेली, विक्की माझी ने 39 रन बनाए। सुपीरियर की तरफ से प्रमोद पाटिल, शोभित तिवारी, निष्कर्ष और वैभव शुक्ला ने दो-दो विकेट हासिल किए। इस तरह सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी 15 रन से जीत दर्ज करने में सफल रहा। इस अवसर पर एस एन सिंह,सर्वेश तिवारी,विकास सिंह, रईस आफताब,राजेश मिश्रा,अख्तर अली,राजेश सिंह उपस्थित रहे।

राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मुकाबले में गोल्डेन स्पोर्टिंग ने बैचलर्स क्लब को 5 विकेट से मात दी। बैचलर्स क्लब की टीम ने 26.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 92 रन बनाए। दीपक राना और देवांश ने 21-21 रन बनाए। शिवम शुक्ला ने 15 रन पर 5 विकेट एवं सौम्या पाल ने 18 रन पर 3 विकेट चटकाए। इसके जवाब में गोल्डेन स्पोर्टिंग ने 20.2 ओवर में 5 विकेट पर 93 रन बनाकर जीत दर्ज कर ली। पीयूष नाथ ने 56 रन बनाए तो साहिल श्रीवास्तव ने 33 रन पर 4 विकेट झटके।

कानपुर साउथ बी मैदान पर राष्ट्रीय यूथ ने स्पार्क क्लब को 88 रनों से हराया। राष्ट्रीय यूथ ने हरी ओम यादव (70), धर्मेंद्र (43) एवं अतुल यादव (32) की बल्लेबाजी के दम पर 38.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 187 रन बनाए। पवन मिश्रा ने 19 रन पर 5 विकेट झटके तो सत्यम कुमार ने 26 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में स्पार्क क्लब की टी आशुतोष पांडे (30 रन पर 5 विकेट) और हरीओम यादव (21 रन पर 3 विकेट) के सामने 19.5 ओवर में 99 रन पर आलआउट हो गई। उसके लिए दीपक यादव ने 33 रन बनाए।

एनटी श्यामनगर मैदान पर बीसीए क्लब ने स्पोर्टिंग यूनियन को 7 विकेट से हराया। स्पोर्टिंग यूनियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32 ओवर में सभी विकेट खोकर 123 रन बनाए। निष्कर्ष त्रिपाठी ने 47 रन बनाए। मोहित गौतम ने 4 रन पर 3 विकेट, विधूत शुक्ला ने 16 पर 3 विकेट और राहुल यादव ने 34 रन पर 2 विकेट चटकाए। इसके जवाब में बीसीए क्लब ने 28.5 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बनाकर जीत हासिल की। राहुल यादव ने 22, धनेश वर्मा ने नाबाद 35 और शिवांश शर्मा ने नाबाद 33 रन बनाए। अभि सिंह ने 7 पर एक और अभिजीत सिंह ने 12 पर एक विकेट लिया।

सप्रू मैदान पर गीतांजलि क्लब ने एवरो क्लब को 22 रनों से हराया। गीतांजलि क्लब ने 35 ओवर में 7 विकेट पर 196 रन बनाए। शाश्वत कुमार ने 68, अनुराग ने नाबाद 64 और गर्वित ने 25 रनों का योगदान दिया। अभिनव शर्मा ने 30 पर 2, जयदीप ने 12 पर 1 और शाहरूख खान ने 15 रन पर 1 विकेट हासिल किया। एवरो क्लब ने 31.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 174 रन बनाए और जीत हासिल की। जयदीप सिंह 79 एवं उत्कर्ष यादव ने 34 रन बनाए। संदीप राजपूत ने 26 पर 2, कार्तिकेय अग्रवाल ने 10 पर एक एवं शाश्वत ने 15 रन पर एक विकेट लिया।

 

 

Leave a Comment