दिवाली पर सुपीरियर की धमाकेदार जीत

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • आईआईटी कैंपस को दस विकेट से दी मात

कानपुर। लव गर्ग (नाबाद 75), कप्तान धनंजय यादव (40 रन नाबाद और तीन विकेट) ने लीग के प्रथम मैच में आई आई टी कैंपस को दस विकेट से हराकर सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी को दिवाली का तोहफा दिया। इसके पहले आई आई टी कैंपस ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया, लेकिन पूरी टीम 145 रन पर ऑउट हो गई। विवेक कुमार ने 65 रन बनाए।सुपीरियर की तरफ से शोभित तिवारी और धनंजय यादव ने तीन तीन तथा दीपांशु अत्री ने दो विकेट लिए। जवाब में सुपीरियर स्पोर्ट्स एकेडमी के बल्लेबाज लव गर्ग ने दो छक्के व नौ चौकों के साथ नाबाद 75 रन तथा धनंजय यादव के नाबाद 40 रन बनाकर 16.2 ओवर में जीत दर्ज कर कैंपस को 10 विकेट से पराजित कर पूर्ण अंक हासिल किए। इस अवसर पर सर्वेश तिवारी, खुर्रम, नायाब आलम, अख्तर अली, कासिम और आशीष सिंह मौजूद थे।

1 thought on “दिवाली पर सुपीरियर की धमाकेदार जीत”

Leave a Comment