- एम.एस. जाजमऊ टीम प्रथम, एम.एस. पी. रोड द्वितीय और मुख्य शाखा रही तृतीय
- अल्तमश व इनाया जमा बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी, रहीम-आतिका को सर्वश्रेष्ठ टीम का खिताब
कानपुर, 23 अगस्त।
सुपर इंटरनेशनल स्कूल में आज इंटर ब्रांच आर्चरी प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। प्रतियोगिता में कुल 60 छात्र-छात्राओं ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा और खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
एम.एस. जाजमऊ की टीम ने शानदार खेल दिखाते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। वहीं एम.एस. पी. रोड की टीम द्वितीय और सुपर इंटरनेशनल स्कूल की मुख्य शाखा तृतीय स्थान पर रही।

व्यक्तिगत स्तर पर शानदार प्रदर्शन
प्रतियोगिता में अल्तमश और इनाया जमा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए Best Player का खिताब अपने नाम किया। वहीं एम.एस. पी. रोड के रहीम और आतिका को Best Team का खिताब मिला। सुपर इंटरनेशनल मुख्य शाखा के अब्दुल हादी और आयरा असद ने भी सराहनीय खेल दिखाया।
गरिमामयी उपस्थिति और सफल संचालन
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की प्रधानाचार्या निघत खान ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय व्यवस्थापक शमशेर आलम, सफिया खातून तथा आर्चरी कोऑर्डिनेटर दिनेश कुमार, अनुराग, दीपक और खेल शिक्षक अमित कुमार उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन सुप्रिया गुप्ता ने बखूबी किया।