क्रेजी रेंजर की जीत में चमके मनिंदर

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

  • संडे लीग: मयूर मिराकिल्स, स्पार्क, मेटाडोर और क्रेजी रेंजर ने दर्ज की शानदार जीत

Kanpur 17.November: कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन हारा आयोजित कानपुर क्रिकेट लीग (सन्डे लीग) फॉर स्पार्क ट्रॉफी में रविवार को मयूर मिराकिल्स, स्पार्क, मेटाडोर और क्रेजी रेंजर ने विजय हासिल की। क्रेजी रेंजर्स की टीम में मनिंदर सिंह ने शानदार गेंदबाजी की और 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच बने।

बीसीए मैदान, गंगा बैराज: मयूर मिराकिल्स ने 183 रनों से जीता मैच

मयूर मिराकिल्स ने 16 टू 16 क्रिकेट क्लब को एकतरफा मुकाबले में हराया। मयूर ने 30 ओवर में 3 विकेट पर 272 रन बनाए। अमन यादव (98), रौनक सिंह (नाबाद 77) और मो. सैफ (नाबाद 19) ने शानदार प्रदर्शन किया। जवाब में 16 टू 16 क्रिकेट क्लब की टीम केवल 15 ओवर में 89 रन पर ऑल आउट हो गई। राम सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच का खिताब जीता।

एचएएल मैदान: स्पार्क इंटरनेशनल ने 134 रनों से दर्ज की जीत

स्पार्क इंटरनेशनल ने डैम चार्जर्स को हराया। स्पार्क ने 30 ओवर में 5 विकेट पर 220 रन बनाए, जिसमें यश अरोड़ा (71), जहीरुद्दीन (47) और वैभव पांडे (नाबाद 53) का बड़ा योगदान रहा। जवाब में डैम चार्जर्स की टीम 22.4 ओवर में मात्र 94 रन पर सिमट गई। वैभव पांडे ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए 5 विकेट चटकाए और मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार जीता।

कानपुर साउथ मैदान: मेटाडोर इलेवन ने 3 विकेट से हासिल की जीत

क्रेजी क्राउड इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवर में 4 विकेट पर 202 रन बनाए। माही कटियार (69) और गुरमीत (41) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में मेटाडोर इलेवन ने 28.1 ओवर में 7 विकेट पर 204 रन बनाकर मैच जीत लिया। मिशन गुप्ता ने 54 और बृजेश शर्मा ने नाबाद 54 रन बनाए। मिशन गुप्ता को मैन ऑफ द मैच चुना गया।

सप्रू मैदान: क्रेजी रेंजर ने पटेल प्रॉपर्टीज को 66 रनों से हराया

क्रेजी रेंजर ने 30 ओवर में 6 विकेट पर 184 रन बनाए। आयुष पाठक (57), मनिंदर सिंह (47) और राहुल गांधी (36) ने शानदार पारियां खेलीं। जवाब में पटेल प्रॉपर्टीज की टीम 25.2 ओवर में 118 रन पर ढेर हो गई। मनिंदर सिंह ने 14 रन देकर 3 विकेट लिए और मैन ऑफ द मैच बने।

 

Leave a Comment