कानपुर 11 फरवरी। कानपुर किकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्राफी (सन्डे लीग) के अन्तर्गत खेले गए मैचों में रविवार को क्रेजी, मेडेक्स, मयूर एवं पटेल प्रापर्टीज ने अपने अपने मुकाबलों में जीत हासिल की।
रामलखन भट्ट मैदान पर क्रेजी रेंजर ने पैंथर एकादश को 10 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पैंथर एकादश की टीम ने 29.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 154 रन बनाए।सुरिन्दरपाल ने 35, समन्वय दीक्षित ने 26 एवं रवि सोनकर ने 25 रन बनाए। आयुष पाठक ने 30 पर 3, नीरज पान्डे ने 16 पर 2 एवं मनीष मेहरोत्रा ने 32 पर 2 विकेट झटके। जवाब में क्रेजी रेंजर ने बिना किसी क्षति के 22.2 ओवर में 158 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अभिषेक यादव ने नाबाद 107 एवं आयुष पाठक ने नाबाद 50 रन बाए। अभिषेक यादव को मैन ऑफ द मैच प्रदान कर दिया।
सपू मैदान पर मैडेक्स एकादश ने स्पार्क इंटरनेशनल को 6 विकेट से पराजित किया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी स्पार्क इन्टरनेशनल की टीम 28.3 ओवर में 130 रन पर ऑल आउट हो गई। कुनाल ने 33, अक्षय आर्यन ने 25 एवं सौरभ सिंह ने 23 रन बनाए। जीतेन्द्र दीक्षित ने 24 पर 5 एवं अविनाश तिवारी ने 22 पर 3 विकेट चटकाए। जवाब में मेडेक्स एकादश ने 15.1 ओवर में 4 विकेट पर 131 रन बनाकर विजय दर्ज की। अमन भदौरिया ने 27, जीतेन्द्र दीमित ने नाबाद 55 एवं अविनाश तिवारी ने नाबाद 24 रन बांए। सौरभ ने 19 पर 1 एवं मुईनुद्दीन ने 20 पर 1 विकेर लिया। जितेंद्र को मैन ऑफ द मैच मिला।
कमला वक्लब मैदान में मयूर मिरेकल ने कानपुर रेवेन्यू को 7 विकेट से पटखनी दी। पहले खेलते हुए कानपुर रेवेन्यू की टीम 18.2 ओवर में 71 रन पर ढेर हो गई। मयंक ने 18 एवं यश ने 14 रन बनाए। राम सिंह ने 20 पर 4, इन्द्रभूषण ने 16 पर 2 एवं नसीरुद्दीन ने 19/2 विकेट झटके। जवाब में मयूर मिराकिल्स ने 12.4 ओवर्स में 3 विकेट पर 72 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। विनेआईटी रस्तोगी ने 30 एव रौनक ने 25 रन बनाए। मयंक ने 25 पर 2 विकेट लिए। राम सिंह को उनके प्रदर्शन के।लिए मैन ऑफ द मैच दिया गया।
एचएएल मैदान पर पटेल प्रापर्टीज ने रेनू ब्रॉडबैंड को 18 रनों से मात दी। पटेल प्रापर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 184 रन बनाए। सौरभ प्रताप ने नाबाद 118, गौरव पाठक ने 43 रन का योगदान किया। वैभव पांडे ने 33 पर 3 विकेट लिए। इसके जवाब में रेनू ब्रॉड बैंड की टीम 25 ओवर में 8 विकेट पर 166 रन ही बना सकी। करमेन्द्र पान्डे ने 41, राहुल गुप्ता ने 38 और वैभव पान्डे ने 30 रन का योगदान किया। अयमान सिद्दीकी ने 21 पर 2, विकास ने 33 पर 2 और नितिन यादव ने 39 पर 2 विकेट झटके। सौरभ प्रताप को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।