- 15 से 23 जुलाई तक जालंधर में होने वाली राष्ट्रीय अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता में लेंगी हिस्सा
कानपुर, 24 अप्रैल। 15 जुलाई से 23 जुलाई तक जालंधर में होने वाली राष्ट्रीय अंडर 17 शतरंज प्रतियोगिता के लिए कानपुर की तान्या और सुमुखी का चयन ओपन गर्ल्स कैटेगरी के लिए स्टेट टीम में हुआ है। कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि सुमुखी और तान्या ने यूपी स्टेट चेस चैंपियनशिप अंडर 17 में शानदार प्रदर्शन किया, जिसका उन्हें इनाम मिला। सुमुखी ने जहां प्रतियोगिता में 5 पॉइंट्स बटोरे तो वहीं तान्या ने 4.5 पॉइंट्स लेकर टॉप 4 में जगह बनाई। कानपुर से 8 लड़कों और 2 लड़कियों का चयन प्रतियोगिता के लिए हुआ है।
पहली केएसएस शतरंज 26 अप्रैल से
सीबीएसई (जोन बी) स्कूलों की मीटिंग बुधवार को दुर्गा प्रसाद विद्या निकेतन स्कूल ‘गुजैनी’ में हुई। जिसमें 18 स्कूलों ने अपनी प्रविष्टि सुनिश्चित कराई। दो दिन में पांच राउंड तक खेले जाने वाली इस प्रतियोगिता में कक्षा 6 से 8 तक के 90 खिलाड़ी भाग लेंगे। यह जानकारी स्कूल की प्रधानाचार्य जया गौर ने दी। इस प्रतियोगिता के चीफ ऑर्बिटर सतेंद्र सिंह को नियुक्त किया गया है तथा प्रतियोगिता का संचालन कानपुर चेस एसोशिएशन सचिव दिलीप श्रीवास्तव की देखरेख में किया जाएगा।