कानपुर में जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता का सफल आयोजन, काशवी और अथर्व राष्ट्रीय स्तर पर करेंगे प्रतिनिधित्व

 

 

 

  • जे एम डी वर्ल्ड स्कूल में 99 युवा खिलाड़ियों ने दिखाया दमखम, पांच राउंड तक चली कड़ी जंग

 

कानपुर, 12 अक्टूबर 2025:

जे एम डी वर्ल्ड स्कूल और कानपुर चेस एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में आज जिला स्तरीय शतरंज चयन प्रतियोगिता का आयोजन स्कूल प्रांगण में किया गया। इस प्रतियोगिता में बालक वर्ग के 70 और बालिका वर्ग के 29 खिलाड़ियों ने कुल 99 प्रतिभागियों के साथ कानपुर टीम के चयन के लिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। पांच राउंड तक चली इस रोमांचक प्रतियोगिता में बालिका वर्ग में काशवी गुप्ता और बालक वर्ग में अथर्व सोनवानी ने शानदार प्रदर्शन कर चयनित हो गए। ये दोनों युवा खिलाड़ी 2 से 10 नवंबर तक गाजियाबाद में आयोजित होने वाली राष्ट्रीय अंडर-15 शतरंज प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश और कानपुर का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी कानपुर चेस एसोसिएशन के सचिव दिलीप श्रीवास्तव ने दी।

राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए एसोसिएशन का खर्च वहन, खिलाड़ियों को प्रोत्साहन

दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि चयनित दोनों खिलाड़ियों का प्रवेश शुल्क 6500 रुपये प्रति है, जिसे कानपुर चेस एसोसिएशन द्वारा वहन किया जाएगा। यह कदम युवा खिलाड़ियों को आर्थिक बाधाओं से मुक्त कर राष्ट्रीय स्तर पर बेहतर प्रदर्शन करने का अवसर प्रदान करेगा। एसोसिएशन का यह प्रयास कानपुर के शतरंज जगत को नई ऊंचाइयों पर ले जाने में महत्वपूर्ण साबित होगा। गाजियाबाद में होने वाली यह राष्ट्रीय प्रतियोगिता एचआरआईटी यूनिवर्सिटी में आयोजित की जाएगी, जहां देशभर से शीर्ष खिलाड़ी हिस्सा लेंगे।

प्रधानाचार्य मलिका अरोड़ा ने किया सम्मान, चीफ आर्बिटर प्रशंसा वर्मा की भूमिका सराहनीय

प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य अतिथि स्कूल की प्रधानाचार्य श्रीमती मलिका अरोड़ा ने विजेता खिलाड़ियों को मैडल और प्रमाण पत्र वितरित कर सम्मानित किया। इसके पूर्व, स्कूल के क्रीड़ा अध्यापक राम जी शर्मा ने मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर स्कूल के क्रीड़ा अधीक्षक डॉ. विकास विक्टर भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिता की चीफ आर्बिटर प्रशंसा वर्मा रहीं, जबकि सहायक आर्बिटर विकास निषाद और कमल खेमानी ने कुशलतापूर्वक सहयोग किया। इस आयोजन ने न केवल स्थानीय स्तर पर शतरंज को बढ़ावा दिया, बल्कि युवाओं में रणनीतिक सोच और अनुशासन का संचार भी किया।

बालिका वर्ग के परिणाम: काशवी गुप्ता ने 15 वर्ष से कम आयु वर्ग में बाजी मारी

  • 15 वर्ष से कम आयु वर्ग: प्रथम – काशवी गुप्ता, द्वितीय – अंकिता त्रिवेदी, तृतीय – अनन्या अवस्थी।
  • 13 वर्ष से कम आयु वर्ग: प्रथम – समृद्धि श्रीवास्तव, द्वितीय – नव्या राठौर, तृतीय – समृद्धि वर्मा।
  • 11 वर्ष से कम आयु वर्ग: प्रथम – सांनवी ओमर, द्वितीय – कनिषा, तृतीय – मायरा गुप्ता।

बालक वर्ग के परिणाम: अथर्व सोनवानी ने 15 वर्ष से कम आयु में शीर्ष स्थान हासिल किया

  • 15 वर्ष से कम आयु वर्ग: प्रथम – अथर्व सोनवानी, द्वितीय – रियांश कुमार, तृतीय – राघव दुबे।
  • 13 वर्ष से कम आयु वर्ग: प्रथम – अद्विक माहेश्वरी, द्वितीय – दिव्य राजपूत, तृतीय – सैयद यासिर अहमद।
  • 11 वर्ष से कम आयु वर्ग: प्रथम – दक्ष सुराना, द्वितीय – अभिजीत सिंह, तृतीय – अभिराज राठौर।

Leave a Comment