कानपुर में कलर बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का सफल आयोजन

 

 

 

  • ताइक्वांडो खिलाड़ियों ने दिखाया दम, विभिन्न बेल्ट कैटेगरी में चमके सितारे

कानपुर, 14 सितम्बर।
बुरा 2 सब्जी मंडी स्थित श्री राम जानकी मंदिर वंदना ताइक्वांडो क्लब में कानपुर ताइक्वांडो कमेटी द्वारा रंग बेल्ट प्रमोशन टेस्ट का आयोजन किया गया। खिलाड़ियों ने अलग-अलग बेल्ट कैटेगरी में शानदार प्रदर्शन कर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया।

येलो से रेड बेल्ट तक मुकाबला

  • येलो बेल्ट में शंभवी सिंह ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, इवांका राजपूत द्वितीय और सोमेश गुप्ता तृतीय रहे।
  • ग्रीन बेल्ट में गोविंद दुग्गल ने बाजी मारी, आशवी कौशल और नव्या सिंह क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर रहीं।
  • ग्रीन वन बेल्ट में अदिति कौशल पहले, शिवांश पांडे दूसरे और साहिल वर्मा तीसरे स्थान पर रहे।
  • ब्लू बेल्ट कैटेगरी में अन्वी मिश्रा प्रथम, श्वेता यादव द्वितीय और विराट पांडे तृतीय स्थान पर रहे।
  • ब्लू वन बेल्ट में समीर वर्मा ने पहला स्थान पाया, सिमरन वर्मा दूसरे और पलक यादव तीसरे स्थान पर रहीं।
  • रेड बेल्ट में आराध्या देव सिंह ने प्रथम और शौर्य प्रताप सिंह ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।

आयोजन में मौजूद रहे प्रमुख सदस्य

इस अवसर पर कानपुर ताइक्वांडो कमेटी के सचिव तुषाल साहनी, वाइस प्रेसिडेंट रोमी सिंह, कोच अनूप कुमार, NIS कोच अभिषेक शुक्ला, वंदना, शिवानी गौर, तारिस और अंतरिक्ष वर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम की जानकारी कार्यवाहक सचिव सतीश कुमार ने साझा की।

खिलाड़ियों का हौसला बढ़ा

यह आयोजन खिलाड़ियों के कौशल को निखारने और खेल के प्रति उत्साह बढ़ाने में अहम साबित हुआ। ताइक्वांडो कमेटी के अधिकारियों ने विजेताओं को बधाई देते हुए भविष्य में और भी बेहतर प्रदर्शन की शुभकामनाएँ दीं।

Leave a Comment