सब-जूनियर नेशनल फुटबॉल चैम्पियनशिप : फाइनल में पहली बार पहुँची उत्तर प्रदेश की बालिका टीम

 

 

 

  • छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में यूपी की बेटियों ने रचा इतिहास, सेमीफाइनल में तेलंगाना को 4–1 से हराया
  • पहली बार फाइनल में पहुंची यूपी की टीम

 

कानपुर, 23 अगस्त।

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के अवैतनिक महासचिव मोहम्मद शाहिद ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि प्रदेश की सब-जूनियर बालिका फुटबॉल टीम ने पहली बार नेशनल चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है। यह प्रतिष्ठित प्रतियोगिता 16 अगस्त से 3 सितम्बर 2025 तक छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में आयोजित की जा रही है।

लीग मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन

यूपी टीम ने शुरुआत से ही शानदार खेल दिखाया।

पहले मैच में अंडमान-निकोबार को 16–0 से हराया।

दूसरे मैच में पुडुचेरी को 10–0 से मात दी।

अरुणाचल प्रदेश की टीम के न आने पर वाकओवर मिला।

इन लगातार जीतों ने टीम को सेमीफाइनल में पहुँचा दिया।

सेमीफाइनल में दमदार वापसी

तेलंगाना के खिलाफ सेमीफाइनल में पहला हाफ यूपी के लिए चुनौतीपूर्ण रहा। 46वें मिनट में तेलंगाना ने बढ़त बना ली। लेकिन दूसरे हाफ में रणनीति बदलकर यूपी ने आक्रामक खेल दिखाया। 59वें मिनट में नेहा ने बराबरी का गोल किया। इसके बाद 69वें मिनट में राधिका, 84वें मिनट में गरिमा और 88वें मिनट में जन्नत ने गोल दागकर यूपी को 4–1 की शानदार जीत दिलाई।

कोच और सपोर्ट स्टाफ की मेहनत रंग लाई

इस जीत का श्रेय हेड कोच रवि कुमार पूनिया, मैनेजर उर्वशी शिखरवार, सहायक कोच श्रद्धा सोनकर और फिजियो मोनिका चौधरी की मेहनत को दिया गया।

टीम को पहले 15 दिन का प्रशिक्षण शिविर आगरा के एकलव्य स्टेडियम में दिया गया था, जिसने खिलाड़ियों को तैयार किया।

बधाई और शुभकामनाएं

उत्तर प्रदेश फुटबॉल संघ के महासचिव मोहम्मद शाहिद ने पूरी टीम से फोन पर बातचीत कर बधाई दी और फाइनल में शानदार प्रदर्शन की प्रेरणा दी।

संघ के पदाधिकारी भूपेंद्र सिंह, चितहर प्रसाद बिल्लू चौहान, संजय शर्मा, आरिफ नजमी, एम.एस. बेग, अजीत सिंह, मेहराज खान, मोहम्मद सादात, राना अनवर, इरफान ज़मा खान समेत सभी ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।

सभी ने विश्वास जताया कि यूपी की बेटियां गोल्ड मेडल जीतकर प्रदेश का नाम रोशन करेंगी।

Leave a Comment