कानपुर में सब जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे चयन प्रतियोगिता संपन्न

 

 

  • 100 से अधिक खिलाड़ियों ने लिया भाग, विजेता खिलाड़ी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में करेंगे प्रतिनिधित्व
  • “खिलाड़ियों में दिखा जबरदस्त उत्साह, विजेताओं को पहनाए गए मेडल”

 

Kanpur 13 April:  स्थानीय एस.जी.एम. इंटरनेशनल स्कूल, इंद्रा नगर, कल्याणपुर में सब जूनियर, कैडेट और जूनियर कराटे चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 7 वर्ष से 17 वर्ष तक के बच्चों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। प्रतियोगिता का उद्घाटन कराटे एसोसिएशन के चेयरमैन श्री जगदीश नारायण द्वारा किया गया।

प्रतियोगिता में 100 से अधिक खिलाड़ियों ने भाग लिया और शानदार प्रदर्शन किया। चयनित खिलाड़ी अब 25 से 27 अप्रैल 2025 तक चौक स्टेडियम में होने वाली राज्य कराटे प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगे।

विजेताओं को एसोसिएशन के उपाध्यक्ष सुनील श्रीवास्तव और राज प्रताप द्वारा मेडल पहनाकर सम्मानित किया गया और उनका उत्साहवर्धन किया गया।

प्रतियोगिता के प्रमुख परिणाम इस प्रकार रहे –

काता वर्ग में:

शुभांगी राठौर, सान्वी मिश्रा, रियान अहमद, अंश यादव, आबन्, सावी तिवारी और श्रेया पाल ने गोल्ड मेडल जीतकर राज्य प्रतियोगिता में अपना स्थान पक्का किया।

कुमिते वर्ग में:

मनन, संस्कार, वेदिका, रियान, अद्विका, अथर्व, मरियम, आराष्, आरव, अंश, विराट, अली ज़फर, आयुष, समर्थ, अक्षत, आशीष यादव, आर्यन शर्मा, श्लोक, सक्षम, श्रेया सिंह, श्रेया पाल, सिद्धि, तमन्ना, हरिओम, सुमित, अर्पित पाल और नैतिक ने विभिन्न वर्गों में शानदार प्रदर्शन करते हुए मेडल हासिल किए और राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में अपनी जगह सुनिश्चित की।

इस अवसर पर चेयरमैन जगदीश नारायण, अध्यक्ष ऋषिकेश कुमार, कोच नैना, शिवम सिंह, विशाल, सभाँजीत वर्मा तथा अनेक अभिभावक उपस्थित रहे।

 

 

Leave a Comment