27 प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं में छात्र दिखा रहे प्रतिभा

 

एनएलके अकादमी में सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद सप्ताह का आयोजन

कानपुर। मन्धना स्थित एनएलके अकादमी में संगठन के समस्त स्कू‍ल के समूह के छात्रों ने खेल की प्रतियोगिताओं में हिस्सेदारी कर अपनी प्रतिभा को दर्शाने का काम किया। अकादमी के परिसर में सात दिवसीय वार्षिक खेलकूद सप्ताह (17 से 23 दिसंबर तक) की शुरूआत बिट्स ऑफ पेपर, लैमन स्पून रेस, बालहिटिंग विथहेड, हर्डल रेस, एनीमल रेस, होपलारिंग रेस, साफ रेस, बालपिकप रेस, श्री लेग्गड रेस, बाल हीडिंग रेस, 100 मीटर रेस, इन्टरटेन्मेन्ट रेस, रिले रेस, बाल बैलसिंग रेस, फाइव इन वन रेस, वन लेग रेस, डिस्पले मार्च, मैगी रोलिंग रेस, क्लाथ ड्राईंग रेस, ड्रिल 1, 2, 3, पैरेन्ट्स रेस आदि प्रतियोगिताओं के साथ हुयी। खेलकूद प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में एनएलके. पब्लिक तथा एनकेके दिशा आजाद नगर के के-वन से ग्रेड 5 तक के लगभग 1275 नन्हें मुन्‍ने छात्रों ने शिरकत की। छात्रों द्वारा 27 प्रकार की खेलकूद प्रतियोगिताओं में भाग लेकर उपस्थित हजारों लोगों को अपनी ओर आकर्षित करने का काम किया जिससे परिसर मौजूद लोगों की तालियों की गूंज उठा।

कार्यक्रम में बिट्स ऑफ पेपर, लैमन स्पून रेस, बालहिटिंग विथहेड, हर्डल रेस, एनीमल रेस, होपलारिंग रेस, साफ रेस, बालपिकप रेस, श्री लेग्गड रेस, बाल हीडिंग रेस, 100 मीटर रेस, इन्टरटेन्मेन्ट रेस, रिले रेस, बाल बैलसिंग रेस, फाइव इन वन रेस, वन लेग रेस, डिस्पले मार्च, मैगी रोलिंग रेस, क्लाथ ड्राईंग रेस, ड्रिल 1, 2, 3, पैरेन्ट्स रेस आदि प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यू०पी० स्पोर्ट्स सेल के चेयरमैन डा० रजत आदित्य दीक्षित जी ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया। मुख्य अतिथि के सम्मान में ग्रेड 4, 5 के बच्चों ने मार्च फस्ट प्रस्तुत किया। मुख्य अतिथि का स्वागत, परिचय एनएलके. पब्लिक आजाद नगर की प्रधानाचार्या पल्लवी चन्द्रा ने किया। वहीं एनएलके दिशा एवं पीकेएमसी.. की निदेशक रूमा चतुर्वेदी ने अपने सम्बोधन के माध्यम से कार्यक्रम के महत्व को समझाने का काम किया।

रविवार को प्रतियोगिता के पहले दिन के समापन मौके पर प्रतिभागियों का फ्लैग मार्च बहुत ही आकर्षण का केन्द्र रहा। प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि तथा विशिष्ट अतिथियों ने पुरस्कृत किया।

कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथियों में मुख्य रूप से एनएलके ग्रुप ऑफ स्कूल्स के निदेशक डा० अभिषेक चतुर्वेदी, संचिता कपूर, फातिमा, नीना, अलका, अर्चना टण्डन, पूजा, कलशी, ज्ञान सिंह, अवधेश त्रिपाठी तथा सभी उपप्रधानाचार्य एवं समस्त स्टाफ मौजूद रहे।

Leave a Comment