फ्यूजन फील्ड फिएस्टा में छात्रों ने किया अद्भुत प्रदर्शन, मिला पुरस्कार

 

  • डा वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के छात्र और छात्राओं ने क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज ग्राउंड में वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं में अपने प्रदर्शन से जीता दिल

कानपुर। डा वीरेंद्र स्वरूप पब्लिक स्कूल सिविल लाइंस के छात्र और छात्राओं के द्वारा क्राइस्ट चर्च डिग्री कॉलेज ग्राउंड में रविवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिताओं “फ्यूजन फील्ड फिएस्टा 2023” का आयोजन किया गया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने लॉन्ग जंप, हाई जंप, शॉट पुट, थ्रो बाल और बहुत सी अन्य प्रतियोगिताओं में अद्भुत प्रदर्शन किया गया। विजेताओं को मेडल देकर मुख्य अतिथि के द्वारा सम्मानित किया गया।

समारोह का शुभारंभ आलोक सिंह (अपर पुलिस महानिदेशक, कानपुर जोन) और विशिष्ट अतिथि संजीव पाठक (अध्यक्ष उत्तर प्रदेश टेबल टेनिस संघ) के द्वारा दीप प्रज्वलित करके किया गया। विद्यालय की प्रधानाचार्या श्रीमती निर्मला जोसेफ ने सभी विद्यार्थियों और अभिवावकों का आभार व्यक्त किया गया।

समारोह में मुख्य रूप से डा वीरेंद्र स्वरूप मेमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ अलक्षेंद्र स्वरूप, संयुक्त सचिव आकांक्षा स्वरूप, डॉ.सुषमा मंडल, ज्योति शिराजी, सौरभ श्रीवास्तव, अमित राजपूत, उमा शर्मा आदि उपस्थित रहे।

Leave a Comment