कानपुर तैराकी में विभिन्न स्कूलों के छात्रों ने दिखाया हौसला, स्वर्ण जीतकर स्कूल का नाम किया रौशन

 

 

 

कानपुर। ऐलन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी में जिला तैराकी संघ के समन्वय से 19 अगस्त को कानपुर तैराकी प्रतियोगिता संपन्न हुई। प्रतियोगिता में विभिन्न आयु वर्गों में 200 से ज्यादा तैराकों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के विभिन्न वर्गों में डीपीएस कल्याणपुर, सेंट एलॉयसिस, एलन हाउस खलासी लाइन समेत तमाम विद्यालयों के छात्रों ने गोल्ड मेडल जीतकर अपने स्कूल का नाम रोशन किया।

संघ के अवैतनिक सचिव प्रकाश अवस्थी ने बताया कि डीपीएस कल्याणपुर से आकाश, अरमान, शौर्य, अक्षित, कात्यायनी, सेंट एलॉयसिस से राघव अवस्थी व अनन्या अवस्थी, एलन हाउस खलासी लाइन से अविराज मिश्रा, अराध्या मिश्रा, अथर्व, दर्शिता, शिवांगी ने स्वर्ण पदक हासिल किया। वहीं, एलन हाउस पनकी से नव्या सिंह, कुशाग्र मिश्रा, जयपुरिया से अविराज, मरियमपुर से मिष्ठी बाजपेई,वुडबाइन से अंजन अवस्थी, सेंट मैरी से आरिश्री मिश्रा, जेके स्कूल से नेहा यादव ने भी स्वर्ण पदक जीता।

इसी तरह दि जैन स्कूल से मान्या मिश्रा, ऐश्वर्या, चिंटल से वशिष्ठ, स्पोर्ट्स स्टेडियम उन्नाव से आदित्य पाठक, डीपीएस उन्नाव से नाजुक त्रिपाठी, वीरेंद्र स्वरूप पनकी से अरुणिमा, गार्डेनिया स्कूल से अनन्या यादव ने भी स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया। पहली बार भाग लेने वाले डीपीएस आजाद नगर के छात्र स्वास्तिक दीक्षित ने रजत पदक व शीलिंग हाउस के रेयान बाजपेई ने कांस्य पदक एवं छावनी परिषद स्कूल के पार्थ ने व 6 वर्षीय आरोही ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से सभी का दिल जीत लिया। पारितोषिक वितरण प्राचार्य द्वारा संपन्न हुआ। इस अवसर पर स्कूल के अध्यापक, कर्मचारी व संघ के पदाधिकारी उपस्थित रहे। तैराकी संघ के ऑफिशियल्स ने सुचारू रूप से प्रतियोगिता को संपन्न कराया।

Leave a Comment