द जैन इंटरनेशनल स्कूल कानपुर के छात्रों ने युवा उत्सव 2024-25 में बिखेरी चमक, जीते 30 पदक

 

  • छात्रों ने कला, तकनीकी, और खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 30 पदकों में विजय प्राप्त की

KANPUR, 6 October: द जैन इंटरनेशनल स्कूल (TJIANS) के छात्रों ने 4 और 5 अक्टूबर को गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित युवा उत्सव 2024-25 में अपने अद्वितीय प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया। इस आयोजन में छात्रों ने कला, तकनीकी, और खेल प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए कुल 30 पदकों में विजय प्राप्त की।

स्वर्ण पदक विजेता (🥇):

सॉम्या सिंह – युथ ब्रश और मार्क डिज़ाइन

युवराज गुप्ता और आलेख शुक्ला – रीयल स्टील

कोपल अग्रवाल और ध्रुव पटेल – बुल्सआई

टीम: कोपल अग्रवाल, कृतिका सिंह, श्रेया राजभर, आलेख शुक्ला, मनस कट्याल, और युवराज गुप्ता – पुल मी इफ यू कैन

रजत पदक विजेता (🥈):

सॉम्या सिंह – विद मास्टर

कृतिका सिंह और श्रेयांश कुमार – फिंगर बिलियर्ड्स

आदित्य राज वर्मा, दिव्यांश शुक्ला, मनस कट्याल, और अनंत अवस्थी – यूथ गैंबलर BGMI

पार्थ शिवहरे और आदित्य राज वर्मा – हंकी ब्रेन्स

कांस्य पदक विजेता (🥉):

अनिमेष चतुर्वेदी – पिक्सेल विलेज

टीम: श्रृष्टि त्रिपाठी, कोपल अग्रवाल, श्रेया राजभर, कृतिका सिंह, कीर्तवर्धन, श्रेयांश कुमार, अंशुमान तिवारी, और कार्तिकेय सिंह – डॉज बॉल

समग्र स्थिति:

संस्कृति कार्यक्रम में समग्र तीसरा स्थान 🏆

तकनीकी प्रतियोगिताओं में समग्र दूसरा स्थान 🏆

स्पोर्ट्स चैंपियन – प्रथम स्थान 🏆

*युवा उत्सव 2024 का समग्र दूसरा स्थान 🏆

कुल पदक:

स्वर्ण: 12

रजत: 9

कांस्य: 9

 

 

Leave a Comment