अंतर्राष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता में अपनी क्षमता का प्रदर्शन करेंगे छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के छात्र

  • दिल्ली के ताल कटोरा स्टेडियम में 11 से 13 अगस्त तक होगी प्रतियोगिता, भारत समेत कई देशों के खिलाड़ी करेंगे प्रतिभाग

कानपुर। आगामी 11 अगस्त से लेकर के 13 अगस्त तक तालकटोरा स्टेडियम न्यू दिल्ली में अंतरराष्ट्रीय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन साकोकई अप्रूव्ड कराटे इंडिया ऑर्गेनाइजेशन द्वारा किया जा रहा है। इसमें भारत समेत कई देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में कानपुर विश्वविद्यालय के प्रशिक्षक विजय कुमार के नेतृत्व में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे छात्र राज पाठक, आर्यन राज, पवन राज, जयंत यादव भी भाग लेंगे। छत्रपति शाहूजी महाराज के कुलपति डॉ विनय कुमार पाठक तथा स्पोर्ट्स काउंसिल सचिव डॉ आशीष कटियार ने छात्रों को शुभकामनाएं दीं तथा डिपार्मेंट ऑफ फिजिकल एजुकेशन एचओडी श्रवण कुमार निमिषा व विशाल ने बच्चों को बेहतर प्रदर्शन करने के लिए टिप्स दिये। टीम बुधवार रात को दिल्ली के लिए प्रस्थान करेगी। प्रतियोगिता का आयोजन हंशी भरत शर्मा द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Comment