जतिंदर की बल्लेबाजी के दम पर आरआरआर वारियर्स की दमदार जीत,

 

 

  • कानपुर संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में डैम चार्जेज को 7 विकेट से हराया

 

Kanpur 15 December: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित कानपुर संडे लीग फॉर स्पार्क ट्रॉफी में आरआरआर वारियर्स ने दमदार प्रदर्शन करते हुए डैम चार्जेज को 7 विकेट से हराया।

डैम चार्जेज की पारी लड़खड़ाई

गंगा बैराज मैदान पर खेले गए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए डैम चार्जेज की टीम 24.1 ओवर में 111 रन पर ऑल आउट हो गई। टीम की ओर से प्रेम कुमार ने 33 रन और दानिश ने 29 रनों का योगदान दिया।

गेंदबाजी में आरआरआर वारियर्स के अंशु वैश्य ने 12 रन देकर 3 विकेट, रिमून ने 21 रन देकर 3 विकेट और सुंदरम ने 25 रन देकर 2 विकेट हासिल किए।

आरआरआर वारियर्स की शानदार बल्लेबाजी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरआरआर वारियर्स ने मात्र 13.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 114 रन बनाकर जीत दर्ज की।जतिंदर सिंह ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए अविजित 61 रन बनाए, जबकि राजर्षि त्रिपाठी ने 20 रन का अहम योगदान दिया। जतिंदर सिंह को उनके बेहतरीन प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

अन्य मुकाबलों के नतीजे

क्रेज़ी रेंजर्स, पटेल प्रॉपर्टीज और स्पार्क ने भी अपने-अपने मुकाबलों में जीत दर्ज कर ली।

 

Leave a Comment