- 13वीं जेएनटी U-12 क्रिकेट लीग 2025
- पार्थ त्रिवेदी और दिव्यांश शुक्ला ने अपनी शानदार परफॉर्मेंस से दिल जीता
Kanpur 26 May
बीएनएसडी शिक्षा निकेतन मैदान पर चल रही 13वीं जेएनटी U-12 क्रिकेट लीग 2025 का आठवां दिन युवा खिलाड़ियों के दमदार प्रदर्शन का गवाह बना। दो मुकाबले खेले गए, जिनमें आईपीएम करियर्स XI ने लिवरपूल XI को 29 रन से हराया, जबकि सोलोवैर UK XI ने रचित फाइनेंशियल सर्विसेज XI पर 35 रन से जीत दर्ज की। इन मुकाबलों में पार्थ त्रिवेदी और दिव्यांश शुक्ला ने शानदार खेल दिखाते हुए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब हासिल किया। रन आउट की भरमार भी इन मुकाबलों की खास बात रही।
आईपीएम करियर्स XI ने लिवरपूल XI को 29 रन से हराया
आईपीएम करियर्स XI ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 4 विकेट पर 158 रन बनाए। पार्थ त्रिवेदी ने 60 रन की लाजवाब पारी खेली, जबकि आयान पुरोहित 45 रन पर नाबाद रहे। लिवरपूल XI की ओर से हर्षवर्धन सिंह और मयंक ने 1-1 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी लिवरपूल XI की टीम 21.1 ओवर में 123 रन पर ऑलआउट हो गई। अनंत कुमार मिश्रा ने 43 रन, और विराट पाल ने 23 रन बनाए। आईपीएम करियर्स की ओर से आदित्य श्रीवास्तव ने 3 विकेट और रुद्रांश बाजपेई ने 2 विकेट चटकाए।
इस मैच में 6 खिलाड़ी रन आउट हुए – लिवरपूल के 4 और आईपीएम के 2।
- प्लेयर ऑफ द मैच: पार्थ त्रिवेदी (60 रन, आईपीएम करियर्स XI)
सोलोवैर UK XI ने रचित फाइनेंशियल सर्विसेज XI को 35 रन से हराया
सोलोवैर UK XI ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 25 ओवर में 7 विकेट पर 168 रन बनाए। मिहिर सिंह ने 49 रन, श्रेयांश ने 44 रन, और मुदित गोपाल ने 30 रन बनाए। रचित फाइनेंशियल की ओर से आराध्य, रेयांश और विराट ने 1-1 विकेट लिए। 4 खिलाड़ी रन आउट हुए।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी रचित फाइनेंशियल सर्विसेज XI की टीम 23.2 ओवर में 133 रन पर सिमट गई। आयुष्मान ने 43 रन और शिवाय ने 32 रन बनाए। दिव्यांश शुक्ला ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4.2 ओवर में 23 रन देकर 4 विकेट लिए और टीम को शानदार जीत दिलाई।
- प्लेयर ऑफ द मैच: दिव्यांश शुक्ला (4 विकेट, सोलोवैर UK XI)