- गर्ल्स-ब्वॉयज की कुल 6 टीमों ने फाइनल मुकाबले जीतकर लहराया विजेता का परचम
कानपुर, 13 जुलाई
गुरु हर राय अकादमी के परिसर में आयोजित आईसीएसई एवं आईएससी अन्तर्विद्यालयी बास्केटबॉल साउथ जोन टूर्नामेंट 2025 के तीसरे दिन शानदार मुकाबलों के साथ विजेताओं का फैसला हुआ। गुरु हर राय अकादमी और द चिन्टल्स स्कूल की कुल छह टीमों ने अपने-अपने फाइनल मुकाबले जीतकर विनर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया।
गर्ल्स कैटेगरी में गुरु हर राय और द चिन्टल्स की चमक
- सबजूनियर गर्ल्स: गुरु हर राय अकादमी ने स्वराज इंडिया को 22-14 से हराया।
- जूनियर गर्ल्स: द चिन्टल्स स्कूल ने स्वराज इंडिया को 20-10 से पराजित किया।
- सीनियर गर्ल्स: गुरु हर राय अकादमी ने डीपी मिश्रा मेमोरियल को 18-02 से हराया।
ब्वॉयज मुकाबलों में द चिन्टल्स और मर्सी मेमोरियल का प्रदर्शन शानदार
- सबजूनियर ब्वॉयज: मर्सी मेमोरियल स्कूल ने गुरु हर राय अकादमी को रोमांचक मुकाबले में 37-35 से हराया।
- जूनियर ब्वॉयज: द चिन्टल्स ने स्वराज इंडिया को 38-15 से शिकस्त दी।
- सीनियर ब्वॉयज: द चिन्टल्स ने डीपी मिश्रा मेमोरियल को 31-18 से हराया।
विजेता टीमों का सम्मान, टूर्नामेंट की सराहना
मैच के बाद गुरु हर राय अकादमी के प्रबंधक श्री मनमोहन सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती मोनिका गुप्ता द्वारा सभी विजेता टीमों को विनर ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। अजय मेमोरियल पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य श्री अमित गुप्ता और उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल संघ के महासचिव श्री वीरेंद्र विक्रम सिंह ने टूर्नामेंट को सफल बनाने हेतु कोच श्री के.के. यादव, सहायक जे.पी. शर्मा और निर्णायक मंडल की सराहना की।
इस अवसर पर बड़ी संख्या में शिक्षक, छात्र और अभिभावक उपस्थित रहे और टीमों का उत्साहवर्धन किया।