- कानपुर की बालक व बालिका टीम राष्ट्रीय चयन के लिए दिखाएगी दम
- 39वीं सब-जूनियर एवं 54वीं जूनियर राज्य तैराकी प्रतियोगिता केडी सिंह बाबू स्टेडियम में
कानपुर, 26 जून:
उत्तर प्रदेश तैराकी संघ द्वारा आयोजित 39वीं सब-जूनियर एवं 54वीं जूनियर प्रदेश स्तरीय तैराकी प्रतियोगिता का आयोजन 28 जून से 30 जून तक केडी सिंह बाबू स्टेडियम के तरणताल में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के माध्यम से 41वीं राष्ट्रीय सब-जूनियर एवं 51वीं राष्ट्रीय जूनियर तैराकी प्रतियोगिता के लिए प्रदेश की टीम का चयन किया जाएगा।
कानपुर से बालक-बालिका वर्ग की टीम चयनित
प्रतियोगिता में कानपुर जिले की तैराकी टीम भी भाग ले रही है, जो मैनेजर अनुभव मिश्रा एवं वरदान स्वास्थ्य के नेतृत्व में लखनऊ पहुंची है। इस संबंध में जानकारी कानपुर जिला तैराकी संघ के अवैधानिक सचिव प्रकाश अवस्थी ने दी।
🔹 प्रतियोगिता में भाग ले रहे कानपुर के खिलाड़ी
बालक वर्ग:
- अरमान कपूर (DPS)
- आरुष जय सिंघानी (Allen House)
- सूर्यान्श केसवानी (DPS)
- अभिराज मिश्रा (Allen House)
- संचित पांडेय (WBG)
- आराध्य मिश्रा (Allen House)
- एकांश सिंह (WBG)
- पार्थ (Kent Board)
- मन्नित लांबा (DPS)
- अभिराम अवस्थी (JMD)
- अर्जुन अवस्थी (JMD)
- अंजन अवस्थी (WBG)
बालिका वर्ग:
- यशिता श्रीवास्तव (Chintels)
- श्रिविका अवस्थी (JMD)
- आध्या गुप्ता (JMD)
- अभिश्री मिश्रा (St. Mary)
- दीति चंद्रा (DPS)
- कैना मिश्रा (DPS)
- रितुशिखा मिश्रा (Virendra Swaroop)
- सौम्या सिरोही (Jaipuria)