- पुरुष और महिला वर्ग में तृतीय स्थान
Kanpur 24 December: के.डी. सिंह बाबू स्टेडियम में 20 दिसंबर से 22 दिसंबर 2024 तक आयोजित राज्य स्तरीय सबजूनियर, जूनियर, सीनियर और मास्टर पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप (महिला/पुरुष) में कानपुर टीम ने शानदार प्रदर्शन किया। पुरुष और महिला दोनों वर्गों में टीम ने ओवरऑल चैंपियनशिप में तृतीय स्थान हासिल किया।
कानपुर टीम ने जीते 18 पदक
कानपुर टीम ने कुल 11 स्वर्ण, 4 रजत और 3 कांस्य पदक अपने नाम किए।
स्वर्ण पदक विजेता
ऋषि यादव, मनोज कुमार, अमित बाजपेई, रवि गुप्ता, मनोज सैनी, शिवानी सिंह, वान्या चतुर्वेदी, देवांजना मिश्रा, तपस्या गौतम, और सिमरन कुंतीय।
रजत पदक विजेता
ऋषि यादव, अमित शर्मा, आदित्य निगम, और समृद्धि सिंह।
कांस्य पदक विजेता
आदित्य सिंह, शिवानी सिंह, और मीनाक्षी मिश्रा।
स्ट्रॉन्ग वूमेन और स्ट्रॉन्ग मैन (मास्टर)
तपस्या गौतम को “स्ट्रॉन्ग वूमेन (मास्टर)” और अमित बाजपेई को “स्ट्रॉन्ग मैन (मास्टर)” का खिताब दिया गया।
संघ के सदस्यों ने दी शुभकामनाएं
इस अवसर पर उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव श्री राहुल शुक्ला और अन्य सदस्य राजेश दीक्षित, नीरज कुमार, मनीष मिश्रा, अनिल कुशवाहा, सुधांशु आर्या, विजय, अभ्युदय और अनमोल ने विजयी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और आशीर्वाद प्रदान किया।