अटल क्रीड़ा केंद्र से निकलेंगे राज्य और राष्ट्र स्तर के खिलाड़ी

 

  • सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर में क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर द्वारा किया गया अटल क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन 
  • क्रीड़ा केंद्र में योग, प्राणायाम, तीरंदाजी, ताइक्वांडो का प्रशिक्षण राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा

कानपुर, 27 मई। 27 मई को सरस्वती विद्या मंदिर दामोदर नगर में क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर द्वारा अटल क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन किया गया। क्रीड़ा केंद्र में नियमित रूप से योग, प्राणायाम, तीरंदाजी, ताइक्वांडो आदि का प्रशिक्षण बालक बालिकाओं को राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा। क्रीड़ा भारती का उद्देश्य खेल से निर्माण चरित्र का, चरित्र से निर्माण राष्ट्र का इसी परंपरा को आगे बढ़ते हुए वरिष्ठ योग प्रशिक्षिका नीलम गुप्ता योगाचार्य, सचिव, क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर के दिशा निर्देश में यह क्रीड़ा केंद्र चलाया जाएगा। इस अवसर पर क्रीड़ा केंद्र का उद्घाटन आशुतोष सत्यम झा सचिव क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर एवं सौरभ श्रीवास्तव उपाध्यक्ष क्रीड़ा भारती कानपुर महानगर, अभिजीत सिंह के द्वारा किया गया। इस अवसर पर सुधांशु मिश्रा, अरमान सोनी, उत्कर्ष दीक्षित, तान्या झा, राहुल, अजीत, मानवेंद्र एवं क्षेत्र के अनेक गणमान्य उपस्थित रहे। संचालक नीलम गुप्ता ने बताया कि क्रीड़ा केंद्र के माध्यम से क्षेत्र के निवासियों को योग प्राणायाम, रिदमिक योग, तीरंदाजी आदि का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण देकर जनपद, राज्य स्तरीय एवं राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा। साथ ही साथ स्वास्थ्य वर्धन के लिए प्रेरित किया जाएगा।

क्रीड़ा केंद्र के उद्घाटन की एक झलक👇

Leave a Comment