सीबीएसई क्लस्टर-4 कबड्डी के क्वार्टर फाइनल में पहुंची श्री राम एजुकेशन सेंटर की टीम

 

 

  • गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल में तीन दिवसीय सीबीएस क्लस्टर-4 कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन

कानपुर। गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल कानपुर के परिसर में चल रहे तीन दिवसीय सी.बी.एस.ई. क्लस्टर-4 कबड्डी प्रतियोगिता के दूसरे दिन विभिन्न जनपदों के विद्यालयों के मध्य कबड्डी मैच खेले गए खेले गए, जिनमें शानदार प्रदर्शन करते हुए अनेक विद्यालयों ने क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। अंडर-19 बालक वर्ग में ‘श्री राम एजुकेशन सेंटर’, कानपुर ने ड्रीम डिजाइनर इंटर कॉलेज, आगरा को 36-22 से हराकर क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। दूसरे दौर के बेहद रोमांचकारी मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए, लकी पब्लिक स्कूल, फिरोजाबाद, हरीश राघव पब्लिक स्कूल, मथुरा ,नारायण कॉलेज आफ आर्ट्स, इटावा आदि ने 38-14, 35-17, 28-17 से आर.एस. पब्लिक स्कूल, मथुरा, बी.पी. स्कूल, पीलीभीत, रैपिड ग्लोबल स्कूल, बिधूना आदि को पछाड़कर (हराकर) क्वार्टर फाइनल में अपनी जगह बनाई। क्वार्टर फाइनल मैच में पहुंची टीमों के मध्य 12-10-23 दिन गुरुवार को मुकाबला होगा। क्वार्टर फाइनल में विजेता टीमों के मध्य सेमी फाइनल और अंत में सेमीफाइनल में सफल टीमों के मध्य फाइनल मैच गुरुवार को ही खेला जाएगा। साथ ही सायंकाल गुरुवार को ही सी.बी.एस.ई क्लस्टर-4 कबड्डी प्रतियोगिता का समापन समारोह और पुरस्कार वितरण समारोह भी होगा।

इस दिन के मुख्य आकर्षण में बालकों के बीच रोमांचक मुकाबले ने, उन्हें एक नई ऊंचाई देखने का अवसर प्रदान किया। प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से आई स्कूल टीमों ने जीत के लिए जोरदार प्रयास किया और दूसरे दिन के खेल में अपनी उत्कृष्ट दिखाई। प्रतियोगिता के इस दिन गौरव मेमोरियल इंटरनेशनल स्कूल ने बड़े उत्साह से सभी टीमों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का यह दिन कबड्डी प्रेमी बच्चों के लिए एक सुनहरा अवसर था कि वह अपने प्रतिद्वंदियों को अपनी योग्यता साबित कर पायें।

 

Leave a Comment