- पेरिस ओलंपिक 2024 में हिस्सा लेने जा रहे प्रदेश के 6 खिलाड़ियों को डॉ. वशिष्ठ ने बताया देश का गौरव, बैनर बनाकर दी शुभकामनाएं
कानपुर, 23 जुलाई। पेरिस में होने जा रहे 30वें ओलंपिक के लिए मंच तैयार हो गया है। 2024 के पेरिस ओलंपिक में टीम इंडिया का प्रतिनिधित्व 117 खिलाड़ियों का प्रतिनिधिमंडल करने जा रहा है। इन 117 में से छह ओलंपियन उत्तर प्रदेश राज्य से हैं। केरल के खेल इतिहासकार डॉ. वशिष्ठ ने उत्तर प्रदेश के इन खिलाड़ियों की हौंसलाअफजाई के लिए एक बैनर तैयार किया है, जिसमें खिलाड़ियों को इस खेल महाकुंभ के लिए बधाई और बेहतर प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी गई हैं। डॉ. वशिष्ठ ने उत्तर प्रदेश के ओलंपियन राजकुमार पाल, ललित उपाध्याय, पारुल चौधरी, प्रियंका गोस्वामी, अन्नू रानी और शुभंकर शर्मा के सम्मान में यह बैनर बनाया है। उन्होंने कहा कि यह बैनर सिर्फ उत्तर प्रदेश ही नहीं, भारत का गौरव, तमिलनाडु का गौरव है। यह बैनर राष्ट्रीय एकता के लिए खेल के संदेश का प्रचार करने के लिए तैयार किया गया है।