- खेल भावना, ऊर्जा और अनुशासन के संग गूंजा गुरुकुलम परिसर
- शौर्यचक्र विभूषित चौ. हरमोहन सिंह यादव जी की 104वीं जयंती पर हुआ शुभारंभ
कानपुर, 13 अक्टूबर।
सेवा पखवाड़े के अंतर्गत CHS Gurukulam में आज दिनांक 13 अक्टूबर 2025 को खेल महोत्सव 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत शौर्यचक्र विभूषित स्व. चौधरी हरमोहन सिंह यादव जी (पूर्व सांसद) की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन से हुई, जिसे पूर्व सभापति विधान परिषद/सांसद चौधरी सुखराम सिंह यादव जी ने संपन्न किया।
इस अवसर पर CHS Education Foundation की संरक्षिका श्रीमती नीता सिंह और प्रधानाचार्या श्रीमती ज्योति विज उपस्थित रहीं। दोनों ने विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाते हैं, बल्कि टीम भावना, अनुशासन और आत्मविश्वास भी विकसित करते हैं।” इसके बाद आकाश में उड़ते रंगीन गुब्बारों ने पूरे वातावरण को उत्सवमय बना दिया।

बास्केटबॉल में दिखी जोश और रणनीति की जुगलबंदी
बालक वर्ग में रोमांचक मुकाबले खेले गए —
हरमिलाप स्कूल बनाम गुरु हर राय एकेडमी (05–24, आलोक – 12 अंक)
द जैन इंटरनेशनल स्कूल बनाम बीएनएसडी शिक्षानिकेतन (10–17, ध्रुव – 08 अंक, अश्वनी – 12 अंक)
द चिंटल्स स्कूल (रतनलाल नगर) बनाम करमदेवी मेमोरियल एकेडमी (30–04, विशेष – 07 अंक)
▪️क्वार्टर फाइनल्स में
सीएचएस एजुकेशन सेंटर ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 18–06 से हराया।
गुरु हर राय एकेडमी ने सेंट फ्रांसिस ज़ेवियर इंटर कॉलेज पर 27–13 से जीत दर्ज की।
द चिंटल्स स्कूल (रतनलाल नगर) ने सीएचएस गुरुकुलम स्कूल को 24–00 से मात दी।
श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर ने बीएनएसडी शिक्षानिकेतन को 17–08 से हराया।
▪️बालिका वर्ग में
सीएचएस गुरुकुलम स्कूल को स्वराज इंडिया पब्लिक स्कूल ने 20–00 से पराजित किया।
▪️कल के सेमीफाइनल मुकाबले
सीएचएस एजुकेशन सेंटर vs श्री सनातन धर्म एजुकेशन सेंटर
गुरु हर राय एकेडमी vs द चिंटल्स स्कूल (रतनलाल नगर)
फुटबॉल मैदान में दिखा जज़्बा और टीम स्पिरिट
पं. दीनदयाल (06) ने सीएचएस गुरुकुलम (00) को हराया।
कात्यायन (02) ने सीएचएस एजुकेशन सेंटर (00) को मात दी।
पूरनचंद्र विद्यनिकेतन ने डीपीएस बर्रा (02–03) से शानदार वापसी की।
केडीएमए (06) ने कात्यायन (00) को हराया।
पं. दीनदयाल (01) ने डीपीएस आज़ाद नगर (00) पर जीत दर्ज की।
▪️कल के सेमीफाइनल मुकाबले
पूरनचंद्र विद्यनिकेतन vs केडीएमए
द चिंटल्स स्कूल (रतनलाल नगर) vs पं. दीनदयाल सनातन धर्म स्कूल
क्रिकेट में दिखी बल्लेबाजों की चमक और गेंदबाजों का कमाल
▪️प्री-क्वार्टर फाइनल:
द चिंटल्स स्कूल ने कात्यायन इलेवन को 7 रन से हराया।
▪️पहला क्वार्टर फाइनल:
विज़डम स्कूल ने दून इंटरनेशनल स्कूल को 4 रन से मात दी।
▪️दूसरा क्वार्टर फाइनल:
डीपीएस बर्रा ने डीपीएस आज़ाद नगर को 29 रन से हराया।
▪️तीसरा क्वार्टर फाइनल:
पं. दीनदयाल ने सीएचएस एजुकेशन सेंटर को 52 रन से पराजित किया।
▪️कल के सेमीफाइनल मुकाबले:
विज़डम स्कूल vs द चिंटल्स स्कूल (रतनलाल नगर)
डीपीएस बर्रा vs पं. दीनदयाल उपाध्याय स्कूल
खेल के मैदान में गूंजा उत्साह, बढ़ी ऊर्जा
खिलाड़ियों के जोश और खेल भावना से पूरा गुरुकुलम परिसर ऊर्जा और उल्लास से भर गया। सीएचएस गुरुकुलम परिवार ने सभी प्रतिभागी विद्यालयों और खिलाड़ियों को आगामी मुकाबलों के लिए शुभकामनाएँ दीं।
प्रतियोगिता की एक झलक 👇






