24 करोड़ की लागत से छत्रपति शाहूजी महाराज में बनेगा स्पोर्ट्स कांप्लेक्स

 

 

  • कुलपति की मौजूदगी में स्पोर्ट्स कांप्लेक्स का हुआ भूमि पूजन, सिंथेटिक एथलेटिक्स ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, हॉकी एस्ट्रो टर्फ समेत क्रिकेट स्टेडियम जैसी मिलेंगी सुविधाएं

 

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज कानपुर विश्वविद्यालय में नए क्रीड़ा स्थल का भूमि पूजन हुआ। इस नए क्रीड़ा स्थल में पहले चरण में 24 करोड़ की लागत से राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर की सुविधाओं वाले स्टेडियम्स का निर्माण किया जाएगा। यहां 400 मीटर आईएएएफ (क्लास-1) का सिंथेटिक एथलेटिक ट्रैक बिछेगा, जबकि एक फुटबॉल ग्राउंड, एक हॉकी एस्ट्रो टर्फ व बीसीसीआई स्टैंडर्ड पर आधारित क्रिकेट स्टेडियम के साथ ही 3 सिंथेटिक बास्केटबॉल कोर्ट व 200 मीटर का वार्मअप ट्रैक बनाया जाएगा। भूमि पूजन के दौरान कुलपति प्रो. विनय पाठक, उपकुलपति प्रो. सुधीर अवस्थी, कुलसचिव डॉ. अनिल यादव, वित्त अधिकारी अशोक त्रिपाठी उपस्थित रहे।

महाविद्यालयों के छात्रों को मिलेगा निशुक्ल प्रशिक्षण
इस उपलक्ष्य पर कुलपति जी ने छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय परिसर में समस्त सम्बद्ध महाविद्यालय एवं विश्वविद्यालय परिसर के सभी छात्र/छात्राओं को निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय में खेल विशेषज्ञों की एक टीम है, जो उन्हें निशुल्क प्रशिक्षण प्रदान करेगी। इनमें सर्वेन्द्र सिंह (वेटलिफ्टिंग/पावरलिफटिंग/बेस्ट फिजिक), गोविंद कुमार (फुटबाल), सोनाली धनवानी (योग), शोभित दिक्षित (बास्केटबाल), राहुल दिक्षित (एथलेटिक्स), विजय कुमार (कराटे), मोहित तिवारी (बैडमिंटन), धर्मेन्द्र कुमार (कबड्डी), अश्विनी मिश्रा (खो-खो), आषी वर्मा (जिम), तेजेन्द्र वीर शर्मा (तैराकी), दिलशाद सिद्दीकी (जूडो), धर्मेन्द्र कुमार चौहान (जूडो), नरेन्द्र प्रताप सिंह (बाक्सिंग), सुरभि यादव (ताइक्वांडो) से संपर्क कर संबंधित खेलों में निःशुल्क प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते है।

खेल कोटा में प्रवेश पाने वाले खिलाड़ियों के लिए निशुल्क होंगी सभी सुविधाएं 
इसके अतिरिक्त कुलपति जी ने कहा कि खेलो को बढ़ावा दिये जाने हेतु स्पोर्ट्स कोटा से विश्वविद्यालय मे सभी पाठयक्रमों मे प्रवेश लेने वाले खिलाड़ियो को निशुल्क प्रवेश, फ्री हॉस्टल एवं डाइट जैसी अन्य सुविधाएं खेल नीति के तहत प्रदान की जाएंगी। इसके साथ राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलो में मेडल प्राप्त करने वाले खिलाड़ियो को प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। डॉ॰ आशीष कुमार कटियार (सचिव, क्रीड़ा) ने इस बड़ी उपलब्धि पर सभी प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी। इस मौके पर डा श्रवण कुमार यादव (विभागाध्यक्ष), डा0 आर.पी. सिहं, डा0 प्रभाकर पाण्डेय, निमिषा एवम सौरभ के साथ छात्र-छात्राओं सहित विभाग एवं विश्वविद्यालय के संपत्ति अधिकारी डॉ प्रवीण भाई पटेल के साथ अन्य आला अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment