मयूर, क्रेजी रेंजर्स, 16 टू 60 एवं पटेल प्रॉपर्टीज की शानदार जीत

 

  • कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (Sunday League) के तहत खेले गए चार रोमांचक मुकाबले

Kanpur 12 March: कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित स्पार्क ट्रॉफी (Sunday League) के तहत खेले गए चार रोमांचक मुकाबलों में मयूर मिरेकल्स, केजी रेंजर्स, 16 टू 60 क्रिकेट क्लब और पटेल प्रॉपर्टीज ने जीत दर्ज की।

मयूर मिरेकल्स ने दमदार बल्लेबाजी से जीता मुकाबला

मैदान: कानपुर साउथ

मयूर मिरेकल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 30 ओवरों में 6 विकेट पर 294 रन बनाए।

सौरभ सिंह (95), रौनक सिंह (73) और अब्दुल रहमान (61) ने शानदार पारियां खेलीं।

अंकित मेहरोत्रा (3/36) और प्रेम कुमार (3/48) ने अच्छी गेंदबाजी की।

डैम चाजर्स की टीम 25.3 ओवर में 213 रन पर ऑल आउट हो गई।

रजत मिश्रा (106) ने शानदार शतक जड़ा, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

राम सिंह (5/32) ने घातक गेंदबाजी कर टीम को जीत दिलाई।

परिणाम: मयूर मिरेकल्स ने 81 रनों से जीत दर्ज की।

क्रेजी रेंजर्स की बड़ी जीत

मैदान: पी.ए.सी.

केजी रेंजर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 5 विकेट पर 295 रन बनाए।

मो. जावेद (82), आयुष पाठक (66) और अभिषेक यादव (64)* ने दमदार प्रदर्शन किया।

मैटाडोर फोम एकादश की टीम 30 ओवरों में 6 विकेट पर 202 रन ही बना सकी।

रिंकू सिंह (101)* की शतकीय पारी बेकार गई।

परिणाम: केजी रेंजर्स 93 रनों से विजयी।

16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने रोमांचक जीत दर्ज की

मैदान: आईआईटी, मेन

आर.आर.आर. वारियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट पर 192 रन बनाए।

कुनाल पांडे (84)* ने शानदार बल्लेबाजी की।

16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने लक्ष्य 24.3 ओवरों में 7 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

फराज अहमद (48), प्रनव (27) और ललित शर्मा (23) ने उपयोगी पारियां खेलीं।

परिणाम: 16 टू 60 क्रिकेट क्लब ने 3 विकेट से जीत दर्ज की।

पटेल प्रॉपर्टीज ने 15 रनों से मारी बाजी

मैदान: सप्रू

पटेल प्रॉपर्टीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए।

रविंद्र आनंद (69), सनी भरतिया (44) और जितेंद्र सिंह (37) ने महत्वपूर्ण रन जोड़े।

अंकुल जैन (4/26) और गुरमीत (4/32) ने घातक गेंदबाजी की।

Crejy काउड ब्लास्टर्स की टीम 30 ओवरों में 7 विकेट पर 207 रन ही बना पाई।

चैतन्य गहलोत (84) ने शानदार पारी खेली, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला सके।

परिणाम: पटेल प्रॉपर्टीज 15 रनों से विजयी।

 

Leave a Comment