- कानपुर के निहाल ने जीता गोल्ड, मिज़ना को सिल्वर और सीनियर टीम में कृष्णा ने दिलाया ब्रॉन्ज
कानपुर, 21 नवंबर।
स्पेशल ओलंपिक भारत द्वारा आयोजित राष्ट्रीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन 17 नवंबर से 21 नवंबर 2025 तक साल्ट लेक स्टेडियम, कोलकाता में भव्य रूप से सम्पन्न हुआ। उत्तर प्रदेश की टीम ने इस आयोजन में ऐतिहासिक प्रदर्शन करते हुए कई पदक अपने नाम किए।

जूनियर बॉयज में कानपुर के निहाल अहमद का सोना
जूनियर बॉयज टीम में कानपुर के निहाल अहमद ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश का मान बढ़ाया।
जूनियर गर्ल्स में मिज़ना अली का दमदार प्रदर्शन
जूनियर गर्ल्स टीम में कानपुर की मिज़ना अली ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सिल्वर मेडल अपने नाम किया।
सीनियर बॉयज टीम को मिला ब्रॉन्ज मेडल
कोच सत्येंद्र यादव और अमित कुमार के मार्गदर्शन में उत्तर प्रदेश सीनियर स्पेशल फुटबॉल टीम ने शानदार प्रदर्शन किया।
इस टीम में शामिल खिलाड़ियों—कृष्णा अग्रवाल (कानपुर), पनव राज सिंह (गाजियाबाद), मृत्युंजय कुमार (लखनऊ), साहिल (इटावा), आर्यन यादव (इटावा)—को ब्रॉन्ज मेडल से सम्मानित किया गया। कृष्णा अग्रवाल ने अपने उत्कृष्ट खेल से विशेष सराहना प्राप्त की।
सम्मान समारोह में प्रमुख हस्तियों की मौजूदगी
पदक वितरण स्पेशल ओलंपिक भारत की प्रेसिडेंट श्रीमती मालिका नड्डा और उत्तर प्रदेश स्पेशल ओलंपिक भारत के प्रेसिडेंट श्री मुकेश शुक्ला द्वारा किया गया। प्रतिभाशाली खिलाड़ियों की इस उपलब्धि पर कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड के मुख्य अधिशासी अधिकारी श्री स्टीफन पी. डी., संयुक्त अधिशासी अधिकारी श्री कल्लूल हजारिका, उपाध्यक्ष श्री लखन लाल ओमर, वंदना सिंह, अमित यादव, कमर अब्बास (चांद) और स्कूल की प्रधानाचार्य शिखा अग्रवाल, सीनियर फिजियोथेरेपिस्ट सुब्रतो भद्र ने खिलाड़ियों और कोचों को बधाई दी।
कैंटोनमेंट बोर्ड प्रेरणा स्पेशल स्कूल के तीन सितारे
निहाल अहमद, मिज़ना अली और कृष्णा अग्रवाल कानपुर कैंटोनमेंट बोर्ड प्रेरणा स्पेशल स्कूल के खिलाड़ी हैं, जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर अपने कौशल से सभी का दिल जीता और जिले का मान बढ़ाया।