स्पाशा क्लब ने सुपीरियर स्पिरिट को चार विकेट से हराया

 

 

 

  • तृतीय स्वर्गीय धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला, वंश निगम की नाबाद शतकीय पारी

 

कानपुर, 13 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड पर स्पार्क क्रिकेट क्लब के तत्वावधान में आयोजित तृतीय स्वर्गीय धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स क्लब और स्पाशा क्लब के बीच खेला गया। इस मुकाबले में स्पाशा क्लब ने सुपीरियर स्पिरिट को चार विकेट से हरा दिया।

टॉस जीतकर स्पाशा क्लब ने पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए सुपीरियर स्पिरिट स्पोर्ट्स क्लब ने शिवम सिंह की शानदार शतकीय पारी (116 रन) और रितेश के अर्धशतक (53 रन) की बदौलत निर्धारित ओवरों में 271 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। स्पाशा क्लब की ओर से प्रांजल देव और प्रखर दुबे ने दो-दो विकेट लिए।

जवाब में लक्ष्य का पीछा करने उतरी स्पाशा क्लब की टीम ने वंश निगम की नाबाद शतकीय पारी (103 रन) और साहिल कुमार के 94 रनों के सहयोग से लक्ष्य हासिल कर लिया और मुकाबला चार विकेट से अपने नाम कर लिया। सुपीरियर स्पिरिट की ओर से युवराज सिंह ने दो विकेट प्राप्त किए।

इस मैच के मैन ऑफ द मैच वंश निगम रहे, जिन्हें चंद्रा क्रिकेट अकादमी के कोच नीरज वर्मा ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया। यह जानकारी टूर्नामेंट सचिव ने दी।

Leave a Comment