- जीटीबी पिंक वारियर्स को 50 रनों से पराजित किया, तृप्ति ने खेली धमाकेदार 145 रन की पारी
कानपुर, 04 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित चतुर्थ राज रतन महिला लीग के अंतर्गत गुरुवार को कमला क्लब मैदान में खेले गये मैच में स्पार्क एकादश ने तृप्ति सिंह (145 रन) एवं एंजलीना वर्मा (34 रन पर 2 विकेट) की बदौलत जीटीबी पिंक वारियर्स को 50 रनों से पराजित कर पूर्ण अंक प्राप्त किये।
स्पार्क एकादश ने 35 ओवर में 3 विकेट पर 236 रन बनाए। तृप्ति सिंह ने धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 145 रनों की शानदार पारी खेली। शिवी सिंह ने 36 एवं शिबू पाल सिंह ने 33 रन का योगदान किया। सिद्धी प्रसाद ने 46 पर 2 एवं ईशा मावी ने 33 रन पर 1 विकेट लिए। जवाब में जीटीबी पिंक वारियर्स की टीम 35 ओवर में 5 विकेट पर 186 रन ही बना सकी। प्रियांशी सिंह ने 95 एवं क्षमा सिंह ने 32 एवं अवनी सेठ ने नाबाद 14 रन बनाए। एंजलीना वर्मा ने 34 पर 2, सौम्या कटियार ने 21 पर 1 एवं सिद्धी मिश्रा ने 24 रन पर 1 विकेट लिए। तृप्ति सिंह को वूमैन ऑफ दी मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।