स्पार्क इलेवन और एस एस स्पोर्ट्स् का शानदार आगाज

 

  • नारायणा एपीएल अंडर 16 सीजन 5 में स्पार्क इलेवन ने एपीएन आर्किटेक्ट्स को 60 रनों से तो एस एस स्पोर्ट्स ने होटल सन्नी को 23 रनों से किया पराजित

कानपुर, 7 जून। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त और न्यू स्टार क्रिकेट एकेडमी द्वारा आयोजित नारायणा अर्मापुर प्रीमियर लीग (एपीएल) अंडर 16 सीजन 5 में शुक्रवार को दो मुकाबले खेले गए। इन मुकाबलों में स्पार्क इलेवन ने एपीएन आर्किटेक्ट्स को 60 रनों से पराजित किया तो एस एस स्पोर्ट्स अर्मापुर ने होटल सन्नी को 23 रनों से मात दी।

पहले मैच में स्पार्क इलेवन ने नारायणा ग्राउंड में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 27 ओवर में सभी विकेट गंवाकर 106 रन बनाए। सर्वाधिक 21 रन रिशु वर्मा ने बनाए, जबकि समर गांधी, अरनव ने 2-2 विकेट चटकाए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एपीएन आर्किटेक्ट्स की पूरी टीम 17.3 ओवर में 46 रन पर आलआउट हो गई। स्पार्क के शिवा सिंह ने 4 विकेट चटकाए। शिवा को उनकी गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया।

दिन का दूसरा मैच एस एस स्पोर्ट्स और होटल सन्नी के बीच आरएलबी ग्राउंड पर खेला गया, जहां होटल सन्नी ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया। एस एस स्पोर्ट्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 174 रनों का विशाल स्कोर बनाया। प्रीत भाटी ने 75 रनों की पारी खेली तो उज्ज्वल ने भी 51 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए होटल सन्नी की टीम 151 रन ही बना सकी। अंकज ने 50 और आदित्य ने 40 रनों का योगदान दिया। अमन चौधरी ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए। प्रीत भाटी को मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Comment