- स्पार्क ने 202 रन से दी करारी शिकस्त, वीनस ने 2 रन से छिना जीत का मौका, गांधीग्राम ने दमदार बल्लेबाज़ी से हासिल की जीत
कानपुर 27 मई
कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अंतर्गत 27 मई को तीन मुकाबले खेले गए, जिनमें खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। स्पार्क क्रिकेट क्लब, वीनस क्लब और गांधीग्राम ने अपने-अपने मैच जीतकर प्रतियोगिता में अहम बढ़त हासिल की।
स्पार्क क्रिकेट क्लब ने प्रताप इंटरनेशनल को 202 रन से हराया
राम लखन भट्ट मैदान पर खेले गए मुकाबले में स्पार्क क्रिकेट क्लब ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 36.5 ओवरों में 297 रन बनाए। शेखर सुमन ने नाबाद 69, सत्यम पासवान ने 47, पवन मिश्र ने 46 और पवन यादव ने 38 रन बनाए।
गेंदबाज़ी में प्रताप इंटरनेशनल के लिए ईशान रावल ने 4, रचित द्विवेदी ने 2 और पियूष पांडे ने 2 विकेट झटके।
लक्ष्य का पीछा करते हुए प्रताप इंटरनेशनल की टीम 28 ओवरों में मात्र 95 रन पर सिमट गई। सत्यम सिंह ने 24 और अनुराग मिश्रा ने 22 रन बनाए। स्पार्क के सुनील सिंह और अफरोज अंसारी ने 3-3 विकेट जबकि पवन यादव ने 2 विकेट लिए।
परिणाम – स्पार्क क्रिकेट क्लब 202 रन से विजयी रहा।
वीनस क्लब ने नेशनल क्लब को 2 रन से हराया
जेम्स मैदान पर खेले गए मुकाबले में वीनस क्लब की पूरी टीम 30.2 ओवरों में 92 रन पर ऑलआउट हो गई। अतुल कार्तिकेय ने 29 रन बनाए।
नेशनल क्लब की ओर से नितिन शिल्पकार ने 3, महेन्द्र प्रताप और उदित श्रीवास्तव ने 2-2 विकेट चटकाए।
जवाब में नेशनल क्लब की टीम 21.3 ओवरों में 90 रन बनाकर पवेलियन लौट गई। शिवम दुबे ने 24 रन की पारी खेली।
वीनस क्लब के लकी राजपूत और संस्कार शर्मा ने 4-4 विकेट लेकर मैच का रुख पलट दिया।
परिणाम – वीनस क्लब 2 रन से विजयी रहा।
सप्रू मैदान पर खेले गए इस मैच में वण्डर वूमैन ने 40 ओवरों में 9 विकेट पर 184 रन बनाए। प्रांशी सिंह ने 44, शिबू पाल ने 42 और शिवांगी गुप्ता ने 26 रन बनाए।
गांधीग्राम के गेंदबाज़ों में सैयद अर्श अब्बास ने 3, आर्यन पाल और तुषार ने 2-2 विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए गांधीग्राम ने 31.3 ओवरों में 4 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाकर जीत दर्ज की। राना अमरेन्द्र ने 54, सैयद तकी हसन ने 52 और सैयद अर्श अब्बास ने नाबाद 30 रन बनाए।
परिणाम –गांधीग्राम 6 विकेट से विजयी रहा।