स्पार्क क्लब ने राइडर क्लब को हराकर सेमीफाइनल में किया प्रवेश

 

 

 

  • धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

 

कानपुर, 14 जनवरी।

कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से मान्यता प्राप्त चंद्रा क्रिकेट अकैडमी ग्राउंड, मंधना पर स्पार्क क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित तृतीय स्वर्गीय धनेश्वरी देवी मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के तीसरे मुकाबले में स्पार्क क्लब ने शानदार प्रदर्शन करते हुए राइडर क्लब को 72 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित कर लिया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क क्लब का दमदार प्रदर्शन

राइडर क्लब ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए स्पार्क क्लब ने निर्धारित 35 ओवरों में शेखर सुमन (53 रन) और हर्ष कुमार (53 रन) की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत विकेट खोकर 234 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। राइडर क्लब की ओर से आदित्य सिंह परिहार ने 4 विकेट तथा तरुण द्विवेदी ने 2 विकेट प्राप्त किए।

राइडर क्लब की पारी 163 रनों पर सिमटी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी राइडर क्लब की टीम तरुण द्विवेदी के संघर्षपूर्ण 51 रन एवं अमन सिंह के 34 रनों के बावजूद 26.3 ओवरों में 163 रनों पर सिमट गई। स्पार्क क्लब की ओर से आयुष प्रजापति ने 4 विकेट तथा दीपक यादव ने 3 विकेट झटककर जीत में अहम भूमिका निभाई।

मैन ऑफ द मैच

उत्कृष्ट गेंदबाजी के लिए आयुष प्रजापति को मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।

यह जानकारी टूर्नामेंट सचिव नीरज वर्मा द्वारा दी गई।

Leave a Comment