अभिषेक और सुमित के खेल से सदर्न सेमीफाइनल में

 

  • प्रथम राधा देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में नेशनल क्लब को 7 विकेट से किया पराजित 

कानपुर, 16 फरवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन से आबद्ध एवं पैरामाउण्ट क्लब द्वारा आयोजित ‘प्रथम राधा देवी स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता’ में शुक्रवार को पाालिका मैदान पर खेले गये क्वार्टर फाइनल मैच मे सदर्न क्लब ने सिद्धार्थ सेठ (44 रन), अभिषेक (51 रन नाबाद) एवं सुमित पाल ( 20 रन पर 4 विकेट) एवं सूरज यादव (12 रन पर 3 विकेट) की बदौलत नेशनल क्लब को 7 विकेट से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। 

नेशनल क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 32.2 ओवर में सभी विकेट खोकर 124 रन बनाए। शिवम दुबे ने 46 एवं अभिनव ने 24 रन बनाए। सुमित पाल ने 20 पर 4, सूरज यादव ने 12 पर 3 एवं कृष्ण अवस्थी ने 29 रन पर 2 विकेट लिए। जवाब में सदर्न क्लब ने 19.4 ओवर में 3 विकेट पर 125 रन बनाकर जीत हासिल की। सुमित पाल को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए मैन ऑफ दि मैच का पुरस्कार प्रदान किया गया।

Leave a Comment