अभिषेक की घातक गेंदबाजी से साउथ जिमखाना विजयी

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

कानपुर, 18 जनवरी। कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित केडीएमए क्रिकेट लीग के अन्तर्गत खेले गए मैच में साउथ जिमखाना ने अभिषेक की घातक गेंदबाजी की मदद से कानपुर स्टारलेट को 10 विकेट से हरा दिया। रामकली मैदान में कानपुर स्टारलेट की टीम 19.2 ओवर में मात्र 64 रन पर सिमट गई। दिग्वजय सिंह ने 31 एवं अंशुल टेकचंदानी ने 23 रन का योगदान दिया। अभिषेक शर्मा ने 15 रन पर 7 विकेट लेकर स्टारलेट को जल्दी समेटने में अहम भूमिका निभाई। जवाब में साउथ जिमखाना ने बिना कोई विकेट खोए 10.1 ओवर में 65 रन बनाकर मैच अपने नाम किया। अभिनव सिंह ने नाबाद 48 रन बनाए।

एचएएल मैदान पर ग्रेजुएट क्लब ने वांडर्स क्लब को 85 रनों से हराया। ग्रेजुएट क्लब  ने 35.3 ओवर में सभी विकेट खोकर 190 रन बनाए। युवराज पाण्डे ने 81 एवं युवराज यादव ने 25 रन बनाए, जबकि मोहित मिश्रा ने 42 पर 4, यश अरोरा 43 पर 2 और कुमार ने 51 रन पर 2 विकेट लिए। वान्डर्स क्लब की टीम 28.4 ओवर में 105 रन पर ढेर हो गई। अदनान खान ने 25 रन बनाए, शुभांशु त्रिवेदी ने 30 पर 4 एवं आयुष्मान सिंह ने 25 रन पर 3 विकेट झटके।

कानपुर साउथ-बी मैदान पर बैचलर्स क्लब ने आरवाईसीसी को 17 रनों से मात दी। बैचलर्स क्लब ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 40 ओवर में 9 विकेट पर 238 रन बनाए। अनुभव मिश्रा ने 67, दीपक कुमार ने 36, यश सैनी ने 26, अखिल वर्मा ने 25 एवं इनामुल हक ने 23 रन बनाए। अक्षत श्रीवास्तव ने 34 पर 2 एवं अमिताभ यादव ने 51 रन पर 2 विकेट लिए। आरवाईसीसी 39.5 ओवर में 221 रन ही बना सका। अमिताभ यादव ने 41, रिषभ गुप्ता ने 39, देवांश गुप्ता ने 27 एवं हरिओम यादव ने 26 रन बनाए। यश सैनी ने 5 पर 3, कृष्ण वर्मा ने 35 पर 2 एवं साहिल श्रीवास्तव ने 37 रन पर 2 विकेट लिए।

Leave a Comment