आशीष के खेल से साउथ जिमखाना सेमीफाइनल में

 

Call Now Advertisement

अधिक जानकारी के लिए विज्ञापन पर क्लिक करके हमसे सीधे कॉल पर संपर्क कर सकते हैं

 

कानपुर, 03 अप्रैल। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन से आबद्ध एवं गांधीग्राम क्रिकेट क्लब द्वारा आयोजित प्रथम राजेश अग्रवाल स्मारक क्रिकेट प्रतियोगिता में कानपुर साउथ-ए मैदान पर खेले गये क्र्वाटर फाइनल मैच में साउथ जिमखाना ने आशीष बाजपेयी (91 नाबाद), अखिलेश यादव (18 रन पर 3 विकेट) एवं राघवेन्द्र कुमार (36 रन पर 3 विकेट) के उम्दा प्रदर्शन के बल पर बाबे लालू जसराई को 7 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में स्थान सुरक्षित किया।

बाबे लालू जसराई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 33.5 ओवर में सभी विकेट खोकर 148 रन बनाए। अंकित दुग्गल ने 33, दीपक कुमार ने 28 एवं अमित कुमार ने 24 रन का योगदान दिया। अखिलेश यादव ने 18 पर 3. राघवेन्द्र कुमार ने 36 पर 3 एवं कृष्णा बाली ने 18 रन पर 2 विकेट लिए। साउथ जिमखाना ने 23.3 ओवर में 3 विकेट 149 रन बनाकर मैच अपने नाम।किया। कृष्णा बाली ने 21 एवं आशीष बाजपेयी ने 91 रन नाबाद बनाए। अभय सक्सेना ने 17 पर 1 एवं अभिषेक वर्मा ने 19 रन पर 1 विकेट लिया। मैन ऑफ दी मैच आशीष बाजपेयी को मिला। 

देवेश के चतुर्मुखी खेल से आदर्श विजयी

कानपुर। कानपुर क्रिकेट एसोसियेशन द्वारा आयोजित के०डी०एम०ए० क्रिकेट लीग के अन्तर्गत ग्रीन पार्क मैदान पर खेले गए ‘बी’ डिवीजन के मैच में आदर्श क्लब ने देवेश तिवारी (83 रन एवं 15 रन पर 3 विकेट) एवं रितिक सोनकर (45 रन नाबाद) की बदौलत ग्रीन पार्क हॉस्टल को 110 रनों के भारी अन्तर से पराजित कर 5 अंक प्राप्त किये। आदर्श क्लब ने 40 ओवर में 8 विकेट पर 219 रन बनाए। जवाब में ग्रीन पार्क हॉस्टल 29.2 ओवर में 109 रन पर ऑल आउट हो गई। देवेन्द्र प्रजापति ने 26 एवं तरून ने 22 रन।का योगदान दिया। देवेश तिवारी ने 15 पर 3, अजय दिवाकर ने 15 पर 2 एवं शोभित ने 25 रन पर 2 विकेट लिए। 

Leave a Comment