- द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी के खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन, 12 शूटर करेंगे राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व
देहरादून/कानपुर।
महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज, देहरादून स्थित त्रिशूल शूटिंग रेंज में आयोजित 44वीं नार्थ जोन 10 मीटर पिस्टल शूटिंग चैंपियनशिप का समापन 16 अक्टूबर को हुआ।
4 से 16 अक्टूबर तक चली इस प्रतियोगिता में दिल्ली, चंडीगढ़, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड समेत कुल 10 राज्यों के लगभग 8000 निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया।
कानपुर की “द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी” का दमदार प्रदर्शन
कानपुर की द परफेक्ट राइफल शूटिंग अकैडमी से 10 निशानेबाजों ने विभिन्न वर्गों में हिस्सा लिया, जिनमें से 6 खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए नेशनल चैंपियनशिप के लिए क्वालीफाई किया।
नेशनल्स के लिए चयनित निशानेबाज इस प्रकार हैं —
अविरल निगम – 371/400
शाहनूर रहमान – 364/400
शुभम दीक्षित – 363/400
ऋत्विक कटियार – 353/400
श्रेया दीक्षित – 349/400
लावण्या अरोड़ा – 348/400
कुछ अंकों से चूके प्रतिभागी, फिर भी उत्साह बरकरार
अकैडमी के कोच एवं सेक्रेटरी अमर निगम ने बताया कि इस प्रतियोगिता में कुल 10 खिलाड़ियों ने भाग लिया। चयनित खिलाड़ियों के अतिरिक्त अमर निगम, रुद्र प्रताप सिंह, विवेक चौधरी और वैष्णवी बहुत मामूली अंतर से नेशनल्स में जगह बनाने से चूक गए।
पहले ही नेशनल्स में चयन पा चुके 6 और शूटर भी करेंगे हिस्सा
पिस्टल श्रेणी में नंदिनी निगम, केशव सोनी, दर्श चौहान, तनिष्क श्रीवास्तव, उत्कर्ष सिंह और अंजनेश प्रताप सिंह पहले हुए मुकाबलों में पहले ही नेशनल चैंपियनशिप के लिए चयनित हो चुके हैं। इस प्रकार, अकैडमी से कुल 12 निशानेबाज आगामी नेशनल्स में प्रतिनिधित्व करेंगे।
कोच बोले – “खिलाड़ियों में उत्साह और आत्मविश्वास चरम पर”
कोच अमर निगम और अविरल निगम ने बताया कि प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के प्रदर्शन से पूरे कानपुर की उम्मीदें बढ़ी हैं। उन्होंने कहा — “हमारे सभी शूटरों ने शानदार अनुशासन और आत्मविश्वास दिखाया है। हमें विश्वास है कि आने वाली नेशनल शूटिंग चैंपियनशिप में हमारे खिलाड़ी उत्कृष्ट प्रदर्शन करेंगे और कानपुर का नाम देशभर में रोशन करेंगे।”