सीसामऊ सुपरकिंग्स सेमीफाइनल में

 

 

  • कानपुर प्रीमियर लीग 2025 में जेके केंट स्पार्टन को 23 रन से हराया
  • तीसरी जीत के साथ सेमीफाइनल का टिकट पक्का

Kanpur 09 March: ग्रीन पार्क में खेली जा रही कानपुर प्रीमियर लीग 2025 में सीसामऊ सुपरकिंग्स ने अपने अंतिम लीग मैच में शानदार प्रदर्शन करते हुए जेके केंट स्पार्टन को 23 रन से हराया। इस जीत के साथ सुपरकिंग्स ने 5 मैचों में 3 जीत और 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

कप्तान आदर्श सिंह की अर्धशतकीय पारी

सीसामऊ सुपरकिंग्स के कप्तान आदर्श सिंह ने टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। पहले बल्लेबाजी करते हुए शिक्षा मावली ने 20 ओवर में 8 विकेट पर 159 रन बनाए।

आदर्श सिंह – 66 रन (सर्वाधिक)

युवराज पांडे – 45 रन (तेजतर्रार पारी)

सत्यम पांडे – 29 रन (धुआंधार बल्लेबाजी)

जेके केंट स्पार्टन के गेंदबाजों में अभिषेक तोमर ने 3 विकेट और सब राजपूत ने 2 विकेट झटके।

ध्रुव प्रताप सिंह की घातक गेंदबाजी, जीत पर लगाया मुहर

160 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेके केंट स्पार्टन की टीम पूरे 20 ओवर खेलने के बावजूद 8 विकेट पर 136 रन ही बना सकी।

कप्तान अलमास शौकत – 35 रन

यशवर्धन सिंह – 33 रन

सीसामऊ सुपरकिंग्स के गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया।

ध्रुव प्रताप सिंह – 4 विकेट

किशन सिंह – 2 विकेट

इस शानदार जीत के साथ सीसामऊ सुपरकिंग्स ने सेमीफाइनल में जगह बना ली, जहां अब वे फाइनल में पहुंचने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन देने के लिए तैयार हैं।

 

Leave a Comment