- मध्य प्रदेश के खिलाफ 2 विकेट से जीत दर्ज कर खिताब पर जमाया कब्जा
कानपुर। कानपुर के छत्रपति शाहू जी महाराज विवि में प्रयास इंडिया चौरिटी फाउंडेशन एवं क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ ब्लाइंड इन इंडिया (CABI) के तत्वाधान मे आयोजित 6 राज्यों (दिल्ली, उत्तराखंड, तेलंगाना, मध्यप्रदेश, राजस्थान, झारखंड) के ‘महिला ब्लाइंड नेशनल क्रिकेट टूर्नामेंट’ में बुधवार को राजस्थान और मध्यप्रदेश के बीच फाइनल मुकाबला खेला गया। इसमें सीमू दास ने 38 गेंदों पर 82 रन की शानदार पारी खेलकर राजस्थान को टूर्नामेंट का खिताब दिलाया।
10 रन की मिली पेनाल्टी
टॉस जीतकर पहले करते हुए मध्य प्रदेश टीम ने निर्धारित 20 ओवर मे 5 विकेट खोकर 168 रन बनाए, वही लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान टीम भी निर्धारित 20 ओवर मे 168 रन ही बना सकी। मध्य प्रदेश टीम द्वारा स्लो ओवर करने के कारण 10 रन की पेनल्टी से राजस्थान 2 विकेट से विजेता घोषित की गई। पूरे टूर्नामेट में शानदार बल्लेबाजी करने वाली राजस्थान की सीमू दास को फाइनल का मैन ऑफ मैच और मैन ऑफ द टूर्नामेंट का खिताब दिया गया। पुरस्कार वितरण में राजस्थान को विजेता और मध्यप्रदेश को उपविजेता ट्रॉफी के साथ ही सभी छह राज्यों की टीम के सदस्यों को सर्टिफिकेट प्रदान किए गए।