जेएनटी अंडर-12 में सिग्मा इलेवन का धमाकेदार आगाज

 

कानपुर। सिग्मा इलेवन ने द न्यू इंडिया एश्योरेंस को 54 रनों से हराकर 11वीं जेएनटी अंडर-12 क्रिकेट लीग 2023 में धमाकेदार आगाज किया। उद्घाटन मुकाबले में सिग्मा इलेवन की टीम कानपुर साउथ मैदान पर टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टीम ने 25 ओवर में 8 विकेट पर 137 रन बनाए। उसके लिए विजेंदर पटेल ने सर्वाधिक नाबाद 50 रनों की पारी खेली। उनके अलावा कप्तान प्रणव चड्ढा ने 32 रनों का योगदान दिया। राघव दुबे ने 2 विकेट चटकाए। जवाब में द न्यू इंडिया एश्योरेंस की टीम 22.1 ओवर में 83 रन पर ढेर हो गई। उसके लिए आरुष ठाकुर ने सबसे ज्यादा 42 रन बनाए। उसके 8 बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर सके। सिग्मा के देवांश ने 19 रन देकर 5 विकेट झटके, जबकि यश गुप्ता ने 2 विकेट लिए।

आनंदेश्वर रोली पैक की बड़ी जीत
लीग के एक अन्य मैच में आनंदेश्वर रोली पैक इलेवन की टीम ने बालमोल इलेवन को 56 रनों से पराजित किया। आनंदेश्वर इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए अर्पित गिरी (नाबाद 100) की सेंचुरी और विष्णु कुमार के 33 रनों की मदद से 25 ओवर में 4 विकेट पर 182 रन बनाए। सार्थक शुक्ला ने 2 विकेट लिए। जवाब में बालमोल की टीम 24.5 ओवर में 126 पर आलआउट हो गई। उसके लिए विकर्ष ने 58 रन बनाए। वहीं अथर्व ने 3 विकेट झटके।

सर्वश्रेष्ठ प्लेयर्स को मिला पुरस्कार

Leave a Comment