सिद्धी और मान्या ने जीत दर्ज कर अगले दौर में बनाई।जगह

 

  • प्रथम कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज का भव्य आगाज

कानपुर, 26 अप्रैल। कानपुर जिला बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा आयोजित तीन दिवसीय फर्स्ट कॉस्को कानपुर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट सीरीज का आयोजन रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स एकेडमी लखनपुर में किया जा रहा है। प्रतियोगिता के पहले दिन अंडर 15 और अंडर 19 के तहत बालक और बालिका वर्ग में पहले दौर के मुकाबले खेले गए। प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि मनोज पांडे (चेयरमैन, केडीबीए), द्वारा खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर किया।

मुख्य अतिथि ने खिलाड़ियों को आशीर्वाद और शुभकामनाएं दी और उन्होंने खिलाड़ियों आश्वासन दिया कि अब कानपुर के खिलाड़ियों को बाहर प्रैक्टिस के लिए जाने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। कानपुर बैडमिंटन एसोसिएशन द्वारा संचालित रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी में उच्च स्तरीय सुविधाएं राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच द्वारा खिलाड़ियों को कोचिंग देने की सुविधा प्रदान की जा रही है। प्रतियोगिता में मुख्य रूप से सुशील गुप्ता (वाइस चेयरमैन), डीपी सिंह (सचिव) महीप सक्सेना (वाइस प्रेसिडेंट), हेमंत तिवारी, सौरभ श्रीवास्तव, आशुतोष सत्यम झा, केशव द्विवेदी, रवि दीक्षित, कमलेश यादव, अनुज गौतम आदि लोग उपस्थित रहे। प्रतियोगिता में लगभग 200 खिलाड़ी प्रतिभाग कर रहे हैं। प्रतियोगिता के चीफ रेफरी ज्योति शर्मा और मैच कंट्रोलर नरेंद्र शाह है। अगले राउंड के मैच कल सुबह 9:00 से खेले जाएंगे।

आज का परिणाम

अंडर 15 बालक वर्ग 

बालक वर्ग अंडर 15 में अथर्व खन्ना ने उपलक्ष्य शर्मा को 30-23 से सम्राट ने आरव राज को 30-5 से पार्थ जौहरी ने विभोर कक्कड़ को 30-22 से विश्वेश कुमार ने तनिष्क पटेल को 30-28 से नितिन यादव ने राघव को 30-19 से प्रथम वाजपेई ने सौरव श्रीवास्तव को 30-5 से कार्तिक शुक्ल ने सौरभ मौर्य को 30-18 से नचिकेत मिश्रा ने जयवर्धन सिंह को 30-26 से श्रेष्ठ प्रताप सिंह ने दिव्यांश वर्मा को 30-22 से अथर्व कश्यप ने शिवांक पटेल को 30-21 नमन भाटिया ने हम्माद खान को 30-24 से नितिन श्याम ने दक्ष दीक्षित को 30-17 से ऋषिराज तिवारी ने तेजस कौशिक को 30-3 से राम जी यादव ने अरिजीत सिंह को 30-11 से वंश यादव ने अग्रिम टंडन को 30-15 से रूद्र लूथरा नील को 30-15 से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

अंडर 15 बालिका वर्ग

बालिका वर्ग अंडर 15 में सिद्धि झा ने आर्या सोनी को 30-14 से अभिवन्दया गुप्ता ने हर्षिता खरे को 30-20 से आदित्री कटिहार ने पीहू राजवंशी को 30-24 से मान्या अग्रवाल ने आरोही बालियान को 30-12 से अर्जिता शर्मा ने माही सिंह को 30-14 से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया।

अंडर 19 बालक वर्ग

अयान गर्ग ने शुभ वर्मा को 30-09 से मोहम्मद यूसुफ ने प्रवीण को 30-03 से आर्यन सिंह ने अथर्व साहू को 30-20 से हर्षवर्धन त्रिपाठी ने प्रवीण कुमार को 30-25 से आदित्य शंकर ने आयुष सिंह को 30- 28 से अक्षत साहु ने हिमांशु यादव को 30-11 से निहाल ने राम जी दुबे को 30-23 से सौरव यादव ने उत्कर्ष सिंह को 30-18 से आयुष्मान श्रीवास्तव ने सुयश तिवारी को 30-28 से तुषार गोयल ने लवण अरोड़ा को 30-12 से हन्ना अली ने रोहन सेठी को 30-21 से अनुग्रह गुप्ता ने ऋषि भाटिया को 30-13 से सौरभ यादव ने अभी सिंह तोमर को 30-13 से आयुष यादव ने प्रखर शुक्ला को 30-11 से से पराजित कर अगले राउंड में प्रवेश किया।

अंडर 19 बालिका वर्ग

एस संयुक्त रेड्डी ने सलोनी कठेरिया को 30-25 से पराजित किया। प्रतियोगिता में रागेंद्र स्वरूप स्पोर्ट्स अकादमी के खिलाड़ी छाए रहे लगभग सभी वर्गों में प्रारंभिक चक्र में विजय हासिल की। 

Leave a Comment