अंतर महाविद्यालय कराटे चैंपियनशिप में सिद्धांत श्रीवास्तव और टीशा श्रीवास्तव ने जीते स्वर्ण पदक

 

  • छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता का आयोजन
  • आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन (तेनशिनकान शोतोकान) के खिलाड़ियों का दबदबा

Kanpur 21 October: छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय में आयोजित अंतर महाविद्यालय कराटे प्रतियोगिता में आल कानपुर कराटे डू ऐसोसिएशन (तेनशिनकान शोतोकान) के कराटे खिलाड़ियों सिद्धांत श्रीवास्तव और टीशा श्रीवास्तव ने अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन से स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।

सिद्धांत और टीशा का शानदार प्रदर्शन

प्रतियोगिता के दौरान सिद्धांत श्रीवास्तव और टीशा श्रीवास्तव ने अपने प्रतिद्वंदियों को मात देते हुए स्वर्ण पदक जीतकर अपना और अपने कोच का नाम रोशन किया। दोनों खिलाड़ियों ने विभिन्न मुकाबलों में बेहतरीन कौशल का प्रदर्शन करते हुए विरोधियों को हराया।

पदाधिकारियों की उपस्थिति में सम्मान

इस अवसर पर छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के पदाधिकारी श्री सरवन यादव, डॉ. प्रभाकर पांडे, और आशीष कटिहार ने खिलाड़ियों को स्वर्ण पदक पहनाकर सम्मानित किया। उन्होंने सिद्धांत और टीशा को उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए आगामी प्रतियोगिताओं के लिए शुभकामनाएं दीं।

 

Leave a Comment